29.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeफैशनSara Ali Khan: मिरर ड्रेस में सारा अली खान का दिलकश अंदाज

Sara Ali Khan: मिरर ड्रेस में सारा अली खान का दिलकश अंदाज

Sara Ali Khan: शिमरी मिरर गाउन में सारा अली खान ने लूट ली महफ़िल।

Sara Ali Khan: हाल ही में हुए एक इवेंट में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस फ़ंक्शन में सारा अली खान का अंदाज काफी ग्लैमरस रहा।

सारा ने इस इवेंट में शिमरी गाउन पहना था जिसमें तरह-तरह के सितारों और गोटो का काम था।

सारा अली खान मिरर वर्क गाउन में काफी अलग और यूनिक लुक में नज़र आईं। उनका फैशन देख हर कोई उन्हें एक टक देखता ही रहा।

सारा का ये खूबसूरत अंदाज सभी को खूब पसंद आया।

सारा ने इस गाउन के साथ सुपर स्ट्रेट हेयर स्टाइल अपनाया। चेहरे पर कुछ लटकती जुल्फों ने लोगों के दिलों को घायल कर दिया।

इस गाउन में सारा का फ़िश कट फिगर साफ़ नज़र आया।

सारा ने अपनी इस स्टाइलिश ड्रेस में अलग-अलग तरह के पोज दिए।

इस ड्रेस के साथ सारा ने सिंपल मेकअप से टच अप किया। 

काजल लगी उनकी आंखें बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।

सारा ने इस गाउन पर काफी कलरफुल वर्क किया गया था।

अगर आप कहीं पर नाइट पार्टी पर जा रहे हैं और वहां के लिए आउटफिट समझ नहीं आ रहा है, तो आप सारा के इस गाउन और मेकअप को आप रिक्रिएट कर सकते हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
81 %
2.5kmh
100 %
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
35 °

Most Popular