17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeटेकMobile Tricks: Airplane Mode में भी चलेगा मोबाइल में इंटरनेट, बस ON...

Mobile Tricks: Airplane Mode में भी चलेगा मोबाइल में इंटरनेट, बस ON करनी होगी यह सेटिंग

Mobile Tricks: कई बार जब कॉल उठाने की स्थिति में नहीं होतो या हवाई सफर कर रहे होते हैं तो हमें फोन को Airplane Mode पर डालना पड़ता है। लेकिन इस स्थिति में हम इंटरनेट नहीं चला पाते हैं। ऐसे में हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे फ्लाइट मोड़ में भी इंटरनेट धड़ल्ले से चला सकेंगे।

Mobile Tricks: कई बार जब हम हवाई यात्रा कर रहे होते हैं तो हमें मोबाइल Airplane Mode या Flight Mode में डालना होता है। वहीं कई बार जरूरी मीटिंग में होते हैं या किसी ऐसी जगह बैठे हैं, जहां हम किसी के कॉल नहीं उठा सकते तो उस स्थिति में भी फोन को Airplane Mode पर डालना होता है। लेकिन इस स्थिति में हम इंटरनेट नहीं चला पाते हैं। ऐसे में हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे फ्लाइट मोड़ में भी इंटरनेट धड़ल्ले से चला सकेंगे।

बिना वाई फाई के भी चलेगा फ्लाइट मोड़ में इंटरनेट:

एयरप्लेन मोड या फ्लाइट मोड पर आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल से एक नंबर डायल करने की जरूरत होगी। इसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक सेटिंग ऑन करनी होगी। इसके बाद आप फ्लाइट मोड़ में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां तक कि आप बिना वाईफाई कनेक्ट करे भी अपने फोन में आसानी से इंटरनेट चला सकते हैं।

डायल करना होगा ये नंबर:

एयरप्लेन मोड़ में इंटरनेट चलाने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में डेटा कनेक्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर एयरप्लेन मोड ऑन करना होगा। इसके बाद आप अपने फोन के डायल पैड पर आएं और यहां डायल पैड पर ##4636## नंबर डायल करें।

सामने आएंगी ये सेटिंग्स:

जब आप डायल पैड पर उपर बताए गए नंबर डासल करेंगे तो आपके सामने Phone Information नाम की एक स्क्रीन आ जाएगी। इसमें आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे। Phone information 1 और Phone information 2। यहां आपको जिस SIM Card पर फ्लाइट मोड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना है उस सिम के विकल्प यानी नंबर 1 या नंबर 2 पर क्लिक करना होगा।

ऑन करें ये सेटिंग:

इसके बाद आपको नीचे की ओर Scroll करना होगा। यहां Cellular radio power या Mobile radio power नाम के दो ऑप्शन नजर आएंगे। यह आपको बंद मिलेंगे। इसे आपको ऑन करना होगा। अगर आपके मोबाइल में Mobile radio power के साथ Volte provisioned का विकल्प दिखे तो आप इसे भी ऑन कर दें। ये ऑप्शन ऑन करने के बाद फोन में कोई ब्राउजर ओपन करके देखें। आप बिना किसी समस्या के अपने फोन पर Internet Browsing कर सकेंगे।

अगर कोड़ काम ना करे तो:

बता दें कि कई कंपनियों के स्मार्टफोन में यह कोड़ काम नहीं करता। ऐसे में अगर आपके फोन में भी काम नहीं कर रहा तो आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको अबाउट फोन पर क्ल्कि करना होगा यहां आपको All specs नाम का विकल्प मिलेगा, उस पर क्ल्कि कर दें।

इसके बाद जब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिखेगा, उस पर लगातार तीन चार बार टैप करें। ऐसा करने पर Phone Information का विकल्प सामने आ जाएगा। इसके बाद आपको उपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
0kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular