21.1 C
New Delhi
Friday, October 24, 2025
HomeदेशNational Creators Award: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को दिए क्रिएटर्स...

National Creators Award: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को दिए क्रिएटर्स अवॉर्ड, सुनाया खुद का एक मजेदार किस्सा

National Creators Award: पीएम मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स के साथ बातचीत की और हंसी मजाक भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद का भी एक मजेदार किस्सा सुनाया। दरअसल, पीएम मोदी ने अध्यात्म और वैदिक ज्योतिष के लिए अरिदमन को Best Micro Creator अवॉर्ड से सम्मानित किया। उस दौरान उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया।

National Creators Award: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को दिए क्रिएटर्स अवॉर्ड, सुनाया खुद का एक मजेदार किस्साप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स के साथ बातचीत की और हंसी मजाक भी किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने खुद का भी एक मजेदार किस्सा सुनाया। दरअसल, पीएम मोदी ने अध्यात्म और वैदिक ज्योतिष के लिए अरिदमन को Best Micro Creator अवॉर्ड से सम्मानित किया। उस दौरान उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया।

पीएम ने सुनाया मजेदार किस्सा:

क्रिएटर अरिदमन को अवॉर्ड देने के दौरान पीएम ने उनसे पूछा कि इसके बाद आपका क्या प्लान है। पीएम ने कहा कि सभी लोग आपके सामने लाइन लगाकर हाथ दिखाने के लिए खड़े हो जाएंगे। इसके बाद पीएम ने अपना एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वे छोटे थे और ट्रेन में सफर करते थे तो सीट ना मिलने पर एक ट्रिक आजमाते थे, जिससे उन्हें सीट मिल जाती थी।

शुरू कर देते थे लोगों का हाथ देखना:

पीएम मोदी ने किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब वे छोटे थे और ट्रेन में सफर करते थे तो कई बार उन्हें सीट नहीं मिलती थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में बहुत भीड़ हुआ करती थी। ऐसे में वे मौका देखकर ज्योतिष की तरह लोगों का हाथ देखना शुरू कर देते थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि ज्योतिष ऐसी चीज है कि सभी अपना हाथ दिखाने के लिए तैयार हो जाते थे और उन्हें बैठने के लिए सीट भी दे देते थे।

भारत मंडपम में हुआ अवॉर्ड समारोह का आयोजन:

बता दें कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का आयोजन भारत मंडपम में हुआ। इस समारोह में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया। इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्टोरी टेलर अवॉर्ड सहित 20 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इनमें द डिसरप्टर ऑफ दि ईयर, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, सेलेब्रिटी क्रिएटर ऑफ दि ईयर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, मोस्ट इंपेक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेस्डर ऑफ दि ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रेवल क्रिएटर अवॉर्ड, स्वच्छता एंबेस्डर अवॉर्ड शामिल हैं।

कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर बनीं मैथली ठाकुर:

बता दें कि बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। मैथिली को कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया।मैथिली अपने छोटे भाईयों के साथ भजन और लोकगीत गाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके भजन काफी पसंद किए जाते हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने मैथिली के एक भजन को काफी पसंद किया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। मैथिली ने कम उम्र में ही संगीत और लोककला के माध्यम से काफी लोकप्रियता हा सिल कर ली है। रॉक एंड पॉप म्यूजिक के इस दौर में मैथिली के लोक गीत और भजन काफी पसंद किए जा रहे हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
68 %
0kmh
0 %
Fri
28 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular