38.7 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025
HomeटेकDigital Payment: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं GPay, PhonePe और...

Digital Payment: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं GPay, PhonePe और Paytm से पेमेंट, जानिए तरीका

Digital Payment: बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने में काफी दिक्कतें आती हैं लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। जानते हैं यह आसान तरीका।

Digital Payment: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में पैसों का लेन देन भी डिजिटल हो गया है। अब लोग अपने मोबाइल से कहीं भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए Google Pay, PhonePe और Paytm जैसी (UPI) सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यूपीआई पेमेंट के लिए मोबाइल में इंटरनेट होना जरूरी है। बिना इंटरनेट के इन ऐप्स के जरिए पेमेंट नहीं हो पाता। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल से यूपीआई या डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका

USSD के जरिए

आप बिना इंटरनेट के USSD सर्विस के जरिए अपने मोबाइल से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे USSD सर्विस कहते हैं। ऐसे में आप *99# USSD सर्विस का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। यह बिना इंटरनेट के भी काम करता है।

इस तरह करें USSD सर्विस का इस्तेमाल

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डायल पैड में *99# टाइप करना होगा। इसके बाद आप कॉल का बटन दबाएं। जैसे ही आप कॉल का बटन दबाएंगे तो आपके सामने पॉपअप मेन्यू में 7 नए ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें से आपको 1 नंबर वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके सामने सेंड मनी का विकल्प नजर आएगा,उस पर टैप करें। इसके बाद आपको जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और सेंड मनी के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके अलावा UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड मनी पर टैप कर सकते हैं।

बताना होगा कारण

हालांकि इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जितना पैसा डिजिटल पेमेंट करना है उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड का बटन दबाना होगा इससे पेमेंट हो जाएगा लेकिन इसके पॉपअप में आपको पेमेंट का कारण भी लिखना कि आप रेंट, लोन या शॉपिंग के पेमेंट कर रहे हैं या किसी और कारण के लिए।

रखना होगा इन बातों का ध्यान

बिना इंटरनेट यूपीआई भुगतान करने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होगा। सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा हुआ होना जरूरी है। बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने के लिए उसी नंबर से आप USSD सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
38.7 ° C
38.7 °
38.7 °
48 %
4.7kmh
95 %
Tue
39 °
Wed
36 °
Thu
31 °
Fri
39 °
Sat
39 °

Most Popular