22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSurbhi-Karan Engagement: सुरभि-करण की हुई सगाई

Surbhi-Karan Engagement: सुरभि-करण की हुई सगाई

Surbhi-Karan Engagement: सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड से आख़िरकार सगाई कर ही ली। इस मौक़े पर दोनों ने ब्लैक सीक्वेन में ट्विनिंग कर रखी थी।

Surbhi-Karan Engagement: ‘इश्कबाज’ फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा की मेहंदी के फंक्शन के बाद अब सूफी नाइट और सगाई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहें हैं। हाल ही में कपल की सूफी नाइट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हुआ था। और अब उनकी सगाई का वीडियो और फ़ोटोज़ सेशन मीडिया पर छाय हुए हैं।

सुरभि चंदना जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही । बीते दिन सुरभि और करण की सगाई सेरेमनी हुई । इस मौके पर दोनों के करीबी दोस्त और परिवारजन ही शामिल थे। दोनों ने सगाई में जमकर डांस किया। कपल की ख़ुशी उनके चेहरे से साफ़ झलक रही थी।

फोटोज में होने वाले दुल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। इस दौरान कपल काफी रॉयल लुक में नज़र आया। इस दौरान दोनों ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आए। सुरभि और करण ने ब्लैक सीक्वेन में ट्विनिंग की।

बता दें कि सुरभि चंदना और करण शर्मा जयपुर के चोमू पैलेस में मार्च के महीने में ही शादी करने वाले हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस की सगाई और सूफी नाइट की वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रही है।सगाई वाले वीडियो में सुरभि चंदना ब्लैक कलर के फुल स्लीव आउटफिट में बेहद गॉर्जियस नजर आई तो वहीं होने वाले दूल्हे राजा करण भी काफ़ी हैंडसम दिखे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular