11.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटTaapsee Pannu Wedding: बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने वाली हैं तापसी पन्नू

Taapsee Pannu Wedding: बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने वाली हैं तापसी पन्नू

Taapsee Pannu Wedding: अब जल्द ही तापसी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड के साथ शादी रचाने वाली हैं। तापसी पन्नू के घर भी बजने वाली है शहनाई। इस ख़ुशख़बरी से उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

Taapsee Pannu Wedding: साउथ और बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो संग जल्द शादी करने वाली हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों खूब शादियाँ हो रही है। हाल ही में रकुल प्रीत कौर और जैकी भगनानी ने सात फेरे लिए थे। तो वहीं साल की शुरुआत में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने शादी रचाई थी। अब तापसी भी गृहस्थ जीवन अपनाने जा रहीं हैं। 

बी टाउन में तापसी की शादी की ख़बर से फैंस बेहद खुश हैं। फैंस लगातार एक्ट्रेस को दुल्हन बनने की बधाई दे रहे है। हाल ही में तापसी की फ़िल्म डंकी रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में तापसी और शाहरुख़ खान की ज़बरदस्त जोड़ी फैंस को बेहद पसंद भी आई थी।

बता दें कि तापसी पन्नू पिछले 10 साल से भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच माथियास बो के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अब एक्ट्रेस अब लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सूत्रों की माने तो तापसी और मैथियास मार्च के एंड में उदयपुर में एक सिख-ईसाई समारोह में शादी रचाने वाले हैं। बॉलीवुड गलियारों में तो यह भी ख़बर है कि यह शादी बिना किसी बॉलीवुड स्टार्स के बेहद इंटीमेट वेडिंग होगी। सिर्फ़ घरवाले ही इंवाइटेड होंगे। हालांकि, कपल ने अभी तक शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट  नहीं की है।

तापसी ने हाल ही में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने रिश्ते के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वे मैथियास से साल 2013 में मिली थीं जब उन्होंने फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से डेब्यू किया था। तापसी ने अपने कमिटमेंट को कंफर्म करते हुए कहा, ‘मैं तब से एक ही शख्स के साथ हूं और मेरा उसे छोड़ना या किसी और के साथ रहना के बारे में कोई ख्याल नहीं है क्योंकि मैं इस रिश्ते से बहुत खुश हूं।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी अरशद सैयद निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह प्रतीक बब्बर और प्रतीक गांधी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

इसके अलावा तापसी ‘हसीन दिलरुबा’ का मोस्ट अवेटेड सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में भी नज़र आएंगी। इस फिल्म में तापसी विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
100 %
1kmh
0 %
Mon
18 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular