22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeखेलAndre Russell का कहर: 12 गेंदों में 43 रन बनाकर अविश्वसनीय जीत...

Andre Russell का कहर: 12 गेंदों में 43 रन बनाकर अविश्वसनीय जीत हासिल की!

Andre Russell : वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में कहर बरपाने ​​वाले रसेल ने एक बार फिर अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया.

Andre Russell: फिलहाल उनकी घरेलू लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग बांग्लादेश में खेली जा रही है। इस लीग में दुनिया भर के कई दिग्गज और स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार रात आंद्रे रसेल ने तूफान मचा दिया। रसेल ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस को हारी हुई बाजी जिता दी। 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार रात कोमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रंगपुर ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए थे. जवाब में कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने 15वें ओवर में 103 रन पर चार विकेट खो दिए थे. ऐसा लग रहा था कि रंगपुर की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन तभी रसेल ने बाजी पलट दी। 

रसेल ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया

103 रन पर चार विकेट गिरने के बाद आंद्रे रसेल ने महज 12 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान रसेल के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. रसेल ने मोईन अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. हालांकि, इसमें अली का योगदान 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन का था. 

इस मैच में आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 गेंदों में बल्ले से नाबाद 43 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी से भी कमाल किया. रसेल ने 2.5 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रसेल का बल्ला खूब चला 

रसेल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में रसेल ने बल्ले से कहर बरपाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रसेल ने महज 29 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले. 

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular