12.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeफैशनCelebrities Black Look:  बी-टाउन एक्ट्रेस का बोल्ड ब्लैक लुक

Celebrities Black Look:  बी-टाउन एक्ट्रेस का बोल्ड ब्लैक लुक

Celebrities Black Look: फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी से कम नहीं है। फैशनिस्टा सोनम कपूर से लेकर मौनी राय, हिना खान, जान्हवी कपूर तक हर एक एक्ट्रेस फैशन के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।

Celebrities Black Look: कॉकटेल पार्टी हो या फ्रेंड्स गेदरिंग हर कोई हॉट एंड बोल्ड दिखना चाहता है। तो देर किस बात की आप भी अपनाइएं इन हसीनाओं का ब्लैक लुक और बन जाइए हर महफिल की शान। लेकिन इन हसीनाओं का बोल्ड ब्लैक लुक देखकर आपके होश जरूर उड़ जाएंगे।

Sonam Kapoor – ब्लैक रंग की ड्रेस पहनकर कोई भी हसीना और भी बोल्ड एंड ब्यूटिफुल दिख सकती है। सोनम कपूर का यह हॉट एंड बोल्ड ग्लैमरस लुक किसी के भी होश उड़ा दे। वैसे देखा जाए तो ब्लैक रंग हमसब का फेवरेट होता है। सोनम कपूर का यह हॉट ब्लैक अंदाज वाक़ई में काबिलेतारीफ है। लॉन्ग शाइनिंग ब्लैक कट आउट ब्लैक ड्रेस में सोनम का दिलकश अंदाज

Mouni Roy – हॉटनेस के मामले में मौनी रॉय भी किसी से कम नहीं है। नेट ट्रांस्पेरेंट टॉप के साथ स्लीम स्कर्ट में मौनी बेहद ही गॉर्जियस दिख रहीं हैं। मौनी रॉय बॉलीवुड में हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शामिल हैं, तो उनका ये लुक आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

Hina Khan – हिना खान ने ये ब्लैक सी थ्रू शाइनिंग ड्रेस लुक को आप अपने विशलिस्ट में जरूर रखें। अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं तो इसमें आपकी बॉडी बिलकुल परफेक्ट दिखेगी।

Janhvi Kapoor – जान्हवी कपूर का ये ब्लैक शिमरी ड्रेस लुक काफी ग्लैमरस है। यह ड्रेस आप किसी क्लब पार्टीज के लिए अपना सकते हैं।

Sara Ali Khan – अगर आपकी भी है सारा जैसी फिट टोंड बॉडी तो ये ब्लैक ड्रेस आप पर भी बखूबी जचेगी। ब्लैक शिमरी हॉफ कट गाउन किसी पहनकर आप किसी भी पार्टी की शान बन सकतीं हैं। इस ड्रेस पे आपको लाइट मेकअप और हील्स के साथ पहन कर एक्ट्रेस वाली फील आएगी और पार्टी में लोगों की नजर आप पर ही टिकी रह जाएगी।

Kiara Advani – कियारा आडवाणी इस ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं। उनका ये लुक उनकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सी का है। इस वीडियो में आपको सिद्धार्थ भी नजर आ रहें होंगे। यानी की किसी कॉकटेल या शादी के लिए इन दोनों का ही लुक आप और आपके हस्बैंड अपना सकतें हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
87 %
2.1kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Tue
20 °

Most Popular