11.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटJanhvi Kapoor: जान्हवी कपूर इन पाँच फिल्मों से बन सकती हैं बी-टाउन...

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर इन पाँच फिल्मों से बन सकती हैं बी-टाउन की नंबर वन हीरोइन

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर के पास पाँच फ़िल्मों के प्रोजेक्ट हैं। ये सभी फिल्में ही धमाकेदार होने वाली हैं। अगर ये फ़िल्में सुपरहिट हो गई तो जान्हवी बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बन जाएँगी।

Janhvi Kapoor: फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। ‘धड़क’ के बाद लगातार सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी जान्हवी हर रोल में जान फूंक देतीं हैं। जान्हवी ने अभीतक ‘मिली’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘बवाल’ जैसी सक्सेसफुल फिल्में की हैं। वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने काफी तेजी से अपने करियर में उड़ान भरी है। जहां साल 2023 में जान्हवी कपूर महज एक फिल्म में नजर आई थीं, तो वहीं इस साल उनके पास पाँच मेगा बजट फिल्में हैं।

जान्हवी कपूर जल्द ही एक नहीं बल्कि पाँच फ़िल्मों में नज़र आएँगी। ये पाँचों ही बड़े बजट की फ़िल्में हैं। उनकी फैन-फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। जान्हवी कपूर के पास बॉलीवुड के अलावा साउथ की फ़िल्म का भी ऑफ़र है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का है। फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में वो RRR स्टार जूनियर एनटीआर के साथ लीड रोल में नजर आएँगी। वो इस फिल्म से अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस पहली बार किसी तेलुगू फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है।

अब बात करते हैं जान्हवी कपूर की दूसरी मेगा बजट फ़िल्म जिसे अली अब्बास जफर निर्देशित करेंगे। फिल्म का नाम है ‘बड़े मियां छोटे मियां’। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में भी जान्हवी कपूर के अलावा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाका करते नज़र आएँगे। बता दें कि इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और जुगल हंसराज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

जान्हवी कपूर की तीसरी फ़िल्म का नाम ‘झलक’ है। उन्होंने अपनी नई फिल्म से उनका फर्स्ट लुक का पोस्टर भी शेयर किया था। उनका ये पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पोस्टर में जान्हवी कपूर ने साड़ी कैरी की हुई है और उनका लुक किसी ऑफिसर जैसा लग रहा है। बता दें कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो गई है। लेकिन इसकी रिलीज  डेट अभीतक रिवील नहीं की गई है।

जान्हवी कपूर की चौथी फ़िल्म है ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’। इस फिल्म में जान्हवी की जोड़ी राजकुमार राव के साथ नज़र आएगी। इससे पहले इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को फ़िल्म ‘रूही’ में देख चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके जरिए क्रिकेटर और पूर्व टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी की कहानी बताने की कोशिश की जाएगी। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन का हिस्सा है।

जान्हवी कपूर की पाँचवीं फ़िल्म का नाम अभीतक रिवील नहीं किया गया है, लेकिन वह फ़िल्म सामाजिक मुद्दों को लेकर बनाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
100 %
1kmh
0 %
Mon
18 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular