13.1 C
New Delhi
Saturday, January 3, 2026
Homeमध्यप्रदेशHarda Blast : हरदा फैक्ट्री हादसे में अब तक 11 की मौत,...

Harda Blast : हरदा फैक्ट्री हादसे में अब तक 11 की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 4 पटाखा गोदाम सील, कई जगहों पर चल रही है जांच

Harda Blast: हरदा में हुए भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत और करीब 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है। पुलिस ने फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Harda Blast: मध्यप्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोग उसे सुन सके। धमाके की चपेट में आने से दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा है। इस धमाके से इलाका पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इस मामले में मोहन सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखा फैक्ट्री के मालिक और इस हादसे के मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल को पुलिस ने पकड़ लिया है।

आरोपी मालिक समेत 3 गिरफ्तार
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री मालिक कार से दिल्ली की तरफ भाग रहा था, जिसे सारंगपुर पुलिस ने हाइवे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस मामले में फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल समेत सोमेश अग्रवाल और रफीक खान से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनके खिलाख धारा 304, 308, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

4 पटाखा गोदाम सील
इस हादसे के बाद कलेक्टर ने भी पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री की जांच कर रहे है। महू क्षेत्र के विभिन्न पटाखा गोदामों की सघन जांच की गई। 4 स्थानों के गोदामों को आगामी कार्रवाई तक सील किया गया है। सब डिवीजन महू में पटाखा के गोडाउन और उनकी दुकानों की जांच में सुरक्षा के सभी उपकरणों, पानी, रेती, वेंटिलेशन आदि व्यवस्था एवं लाइसेंस की शर्तों, क्षमता के अनुसार स्टॉक का मिलान आदि बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

सीएम मोहन ने उच्च स्तरीय बैठक ली
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे के बाद सख्त ऐक्शन में नजर आ रहे है। इस भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। उन्होंने मृतकों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 400 पुलिसवाले भेजे गए हैं। वहीं कई दर्जन दमकल की गाड़ियां और बुलडोजर भी मौके पर हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
76 %
2.1kmh
40 %
Fri
16 °
Sat
20 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular