12.1 C
New Delhi
Wednesday, December 24, 2025
HomeएंटरटेनमेंटMirzapur Season 3: कालीन भैया-गुड्डू पंडित की मिर्जापुर 3 रिलीज को तैयार,...

Mirzapur Season 3: कालीन भैया-गुड्डू पंडित की मिर्जापुर 3 रिलीज को तैयार, जानिए रिलीज डेट

Mirzapur Season 3: Pankaj Tripathi as Kaleen Bhaiya most awaited crime thriller we series released on march end 2024 at Amazon Prime Video

Mirzapur Season 3: कालीन भैया-गुड्डू पंडित की दुश्मनी का नया अध्याय इस साल जल्द ही आपको अमेजान प्राइम पर देखने को मिलेगा। निर्देशक गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने रिवील की वेब सीरीज की रिलीज डेट।

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर की कहानी में सबसे अहम किरदार अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का किरदार सभी के दिलों को छू गया। वैसे देखा जाए तो फिल्म के हर एक किरदार ने बखूबी अपना रोल प्ले किया है। जिसका नतीजा ये है कि हर कोई वेब सीरीज मिर्जापुर का फैन बन चुका है। और अ बेसब्री से इस वेब सीरीज के तिसरे सीजन का इंजार कर रहा है। 

वेब सीरीज़ की कहानी ही इतनी दिलचस्प रही कि हर किसी ने इस सीरीज़ को कम से कम दो बार तो देखा ही होगा। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में माफिया डॉन और कालीन के बड़े व्यापारी कालीन भैया है। इस साफ- सुथरे दिखने वाले बिजनेस की आड़ में कालीन भैया दो नंबर का काम भी करते है और यही उनका असल धंधा है। कट्टा और बम बनाने से लेकर सप्लाई तक का काम करते है।कालीन भैया का रोल पंकज त्रिपाठी ने बख़ूबी निभाया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज मिर्जापुर सुपरहिट रही थी। वहीं, अब फैंस सीरीज की तीसरी कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आया है। यह वेब सीरीज़ जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इस साल मार्च के एंड वीर में स्ट्रीम होगी। हालाँकि अभीतक निर्माता-निर्देशक ने इस सीरीज़ की रीलीज डेट का खुलासा नहीं किया है।

पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और रसिका दुग्गल, मिर्जापुर की जान हैं। इनके किरदार जानदार किरादरों की वजह से ही दर्शक सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। फैंस का इंताज इस साल मार्च के लास्ट तक ख़त्म हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
94 %
2.1kmh
0 %
Tue
17 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular