Panna Ratna: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का बड़ा महत्व बताया गया है। रत्नों के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में समय-समय पर आ रही समस्याओं का निवारण किया जा सकता है। कुछ लोगों को जीवन में कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है, तो कुछ लोगों को अपने करियर में सफलता प्राप्त नहीं होती। कई बार कुंडली के ग्रह भी अशुभ स्थिति में होते हैं तो जीवन में कई तरह की परेशानियां आ खड़ी होती हैं। ऐसे में ज्योतिष या विद्वानों द्वारा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। इन्हीं रत्नों में से एक पन्ना रत्न है, जिसे अगर ज्योतिषीय सलाह से धारण किया जाए तो जीवन में हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होती है। आइए जानते हैं किन लोगों को पन्ना रत्न धारण करना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं…
पन्ना रत्न कौन पहन सकता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न विशेषतौर पर तुला राशि के जातकों के लिए बहुत फलदाई माना गया है। इस रत्न का संबंध कन्या और मिथुन राशि से बताया गया है। यदि किसी की कुंडली में बुध की महादशा हो या फिर बुध ग्रह कुंडली के 8वें या 12वें भाव में हो, तो ऐसे लोगों को पन्ना धारण करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। पन्ना रत्न धारण करने के 45 दिनों के भीतर अपना कमाल दिखाने लगता है। सोना या चांदी की अंगूठी में इसे जड़वाकर पहना जा सकता है।
पन्ना रत्न पहनने के फायदे
पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। वहीं जातक की कुंडली में बुध ग्रह को व्यापार, धन, वाणी और बुद्धि का कारक माना गया है। ऐसे में सही विधि से पन्ना धारण करने वाले लोगों पर बुध देव की कृपा सदा बनी रहती है।
पन्ना धारण करने से अचानक धन लाभ के योग बनते हैं। इसके अलावा यदि किसी को कारोबार में घाटा हो रहा हो, तो उसके लिए भी पन्ना धारण करना बेहद शुभ माना गया है।
पन्ना रत्न पहनने वाले व्यक्ति की बुद्धि और संवाद करने की शक्ति बेहतर होती है। साथ ही उन लोगों के जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। ऐसे लोग हर काम सोच-समझकर करते हैं।
इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति की सेहत में भी सुधार आने लगता है।