Name Astrology: एक बच्चे के जन्म के समय लोग कुंडली के अनुसार निकले अक्षर से उसका नाम रखते हैं। माना जाता है कि जिस व्यक्ति का जैसा नाम होता है धीरे-धीरे उसके गुण और स्वभाव भी वैसे हो जाता है। आजकल माता-पिता भी अपने बच्चों का नाम बड़ा सोच-समझकर रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे अक्षर बताए गए हैं जिनसे शुरू होने वाले नाम के बच्चे बड़े गुणवान और होशियार होते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो अक्षर…
P अक्षर से शुरू होने वाले नाम-
माना जाता है कि जिन बच्चों के नाम P अक्षर से चालू होता है, वो बच्चे किसी काम के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर नहीं होते। अपना रास्ता खुद चुनते हैं। ये लाइफ में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। इन्हें भौतिक सुखों की कभी कमी नहीं रहती और ये उसके लिए खूब परिश्रम भी करते हैं।
K अक्षर से शुरू होने वाले नाम-
नाम ज्योतिष के मुताबिक, जिन बच्चों के नाम k अक्षर से शुरू होता है वो अपने कार्यों में बड़े मेहनती और ईमानदार होते हैं। इनके जीवन में सुख-सुविधाओं की भी कमी नहीं रहती। साथ ही ऐसे बच्चे अपनी हर परेशानी का हल जल्द ही निकाल लेते हैं। इस नाम के बच्चे समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होते हैं।
A अक्षर से शुरू होने वाले नाम-
जिन बच्चों का नाम A अक्षर से शुरू होता है, वे बहुत बुद्धिमान और तेज दिमाग के होते हैं। पढ़ाई-लिखाई से लेकर अपने करियर में भी इन्हें खूब तरक्की मिलती है। इस नाम के बच्चे बहादुर होते हैं। ये सभी के सामने अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखना जानते हैं।
L अक्षर से शुरू होने वाले नाम-
जिन बच्चों का नाम L अक्षर से शुरू होता है, पढ़ाई में ये बच्चे काफी अच्छे होते हैं। इनका दिमाग हर क्षेत्र में बड़ा तेज चलता है। इनके भीतर आत्मविश्वास भरपूर होता है। इस नाम के बच्चे अपने दम पर आगे बढ़ते हैं। सबके बीच अपनी अलग पहचान बनाकर समाज में लोकप्रिय होते हैं।