Army Day Parade: 15 जनवरी 2026 को 78वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने अपनी वीरता, अनुशासन और आधुनिक शक्ति का भव्य प्रदर्शन किया। राजधानी दिल्ली के हरे कृष्णा मार्ग (महल रोड) पर आयोजित मुख्य परेड में करीब डेढ़ लाख लोगों ने हिस्सा लिया। यह पहली बार था जब सेना दिवस की मुख्य परेड आर्मी कैंट से बाहर आमजन के बीच आयोजित की गई, जो सेना और नागरिकों के बीच मजबूत बंधन का प्रतीक बनी।
Table of Contents
Army Day Parade: रक्षा मंत्री का संदेश: ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं
शाम को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित शौर्य संध्या कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। जब तक आतंक की सोच खत्म नहीं होती, तब तक शांति के लिए हमारा प्रयास चलता रहेगा।’
मंत्री ने बताया कि मई 2025 में लॉन्च हुए इस ऑपरेशन में भारत ने न केवल अपनी सैन्य ताकत दिखाई, बल्कि मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की। पैराट्रूपर्स ने मैदान में उतरकर सटीक हमले किए, जिससे आतंकी ढांचे को बड़ा झटका लगा। राजनाथ सिंह ने इसे इतिहास में अंकित होने वाला मिशन बताया, जो भारत के साहस, संयम और राष्ट्रीय स्वभाव का प्रतीक है।
Army Day Parade: अत्याधुनिक हथियारों और युद्धक टुकड़ियों का शानदार प्रदर्शन
परेड में भारतीय सेना ने अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। जगुआर फाइटर जेट, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, टैंक, रोबोटिक डॉग्स, एयर डिफेंस सिस्टम और भैरव बटालियन (ऑपरेशन सिंदूर के बाद गठित नई इकाई) ने आकर्षण का केंद्र बने।
Army Day Parade: वायुसेना की विशेष भागीदारी, सीमा से सीधे फाइटर जेट
भारतीय वायुसेना की झलक देखते ही बन गई। पाकिस्तान सीमा से लगभग 150 किमी दूर बीकानेर के नाल एयरबेस से उड़ान भरकर तीन जगुआर फाइटर जेट ने परेड स्थल पर हवाई पास्ट किया। अपाचे, प्रचंड और ध्रुव हेलिकॉप्टरों ने ऊपर से उड़ान भरते हुए पुष्पवर्षा की, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया।
Army Day Parade: शहीदों को श्रद्धांजलि, भावुक पल
सेना दिवस की शुरुआत प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि से हुई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सप्त शक्ति कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति प्राप्त पांच सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस दौरान पंजाब रेजिमेंट के सूबेदार मेजर शहीद पवन कुमार की माता भावुक होकर बेसुध हो गईं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई।
Army Day Parade: मरणोपरांत वीरता पुरस्कार
ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिए गए:
- 25 पंजाब रेजिमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार
- 625 ईएमई बटालियन के हवलदार सुनील कुमार सिंह
- 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार
- 7 जाट रेजिमेंट के लांस नायक सुभाष कुमार
- 1 पैरा स्पेशल फोर्सेज के लांस नायक प्रदीप कुमार
सेना दिवस का महत्व और संदेश
15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल के.एम. कारियप्पा ने ब्रिटिश सेना से कमान संभाली थी, जिसकी याद में सेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का उत्सव ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित रहा, जो पहलगाम आतंकी हमले (अप्रैल 2025) के जवाब में मई 2025 में शुरू हुआ था। इस ऑपरेशन ने भारत की ट्राई-सर्विस समन्वय, सटीकता और दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने रखा।
सेना दिवस 2026 ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय सेना न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार है। राष्ट्र इस वीर सेना को सलाम करता है।
यह भी पढ़ें:-
बीजापुर में बड़ा धमाका टला! दो कमांड IED और माओवादी राशन डंप पकड़ा, गणतंत्र से पहले बड़ी कामयाबी
