21.1 C
New Delhi
Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़रेल यात्रियों के लिए बुरी ख़बर: 26 जनवरी से 14 फरवरी तक...

रेल यात्रियों के लिए बुरी ख़बर: 26 जनवरी से 14 फरवरी तक 7 ट्रेनें रद्द

बिलासपुर– दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन पर तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य का प्रभाव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, 26 जनवरी से 14 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में कुल 7 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। इससे रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बुनियादी ढांचे के विकास के तहत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ट्रेनों का संचालन अधिक सुरक्षित और सुगम हो सके। हालांकि, कार्य अवधि के दौरान कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी।

रद्द की गई ट्रेनें….

  • 22647 कोरबा–कोच्चुवेली एक्सप्रेस: 28, 31 जनवरी; 4, 7, 11, 14 फरवरी
  • 22648 कोच्चुवेली–कोरबा एक्सप्रेस: 26, 29 जनवरी; 2, 5, 9, 12 फरवरी
  • 07005 सिकंदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस: 26 जनवरी; 2, 9 फरवरी
  • 07006 रक्सौल–सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 29 जनवरी; 5, 12 फरवरी
  • 03253 पटना–चर्लपल्ली एक्सप्रेस: 26, 28 जनवरी; 2, 4, 9, 11 फरवरी
  • 07255 चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस: 28 जनवरी; 4, 11 फरवरी
  • 07256 चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस: 30 जनवरी; 6, 13 फरवरी

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन…..

12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस 27 जनवरी तथा 3, 10 और 13 फरवरी को काचीगुडा–निज़ामाबाद–मुदखेड़–पिंपलखुटी–नागपुर–दुर्ग–बिलासपुर मार्ग से चलेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेन

17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11 फरवरी को 1 घंटा 15 मिनट देरी से रवाना होगी।

रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
52 %
1kmh
28 %
Mon
24 °
Tue
27 °
Wed
24 °
Thu
24 °
Fri
24 °

Most Popular