21.1 C
New Delhi
Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, माओवादियों का प्लांट किया प्रेशर आईईडी बरामद

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, माओवादियों का प्लांट किया प्रेशर आईईडी बरामद

Bijapur News: सीआरपीएफ 214 वाहिनी ने पील्लूर में प्रेशर आधारित आईईडी बरामद किया। बीयर की बोतल में छिपाकर लगाया गया था विस्फोटक, सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को निशाना बनाने की साजिश। बम डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित नष्ट किया, इलाके में सघन सर्चिंग जारी।

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों की घातक साजिश को नाकाम कर दिया। फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पील्लूर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 214 वाहिनी की टीम ने एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग अभियान के दौरान एक प्रेशर आईईडी बरामद किया, जिसे मौके पर ही सुरक्षित नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई से सुरक्षा बलों के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों की जान को बड़ा खतरा टल गया।

Bijapur News: सतर्कता से मिली सफलता

एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना के अनुसार, बुधवार को सीआरपीएफ 214 वाहिनी कैंप पील्लूर की टीम नियमित गश्त और क्षेत्रीय नियंत्रण अभियान पर निकली थी। पील्लूर-मरवाड़ा मार्ग से करीब 300 मीटर अंदर जंगल के कच्चे रास्ते पर टीम को एक संदिग्ध वस्तु दिखी। जवानों ने तुरंत सतर्कता बरती, इलाके को कॉर्डन ऑफ किया और बम डिस्पोजल डिवीजन (बीडीडी) टीम को सूचना दी।
जांच में पता चला कि माओवादियों ने इस रास्ते पर प्रेशर आधारित इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) प्लांट किया था। यह आईईडी बीयर की बोतल में छिपाकर रखा गया था, जो दबाव पड़ते ही विस्फोट करने के लिए डिजाइन किया गया था। माओवादियों की मंशा स्पष्ट थी – इस व्यस्त रास्ते से गुजरने वाले सुरक्षा बलों के वाहनों या ग्रामीणों को निशाना बनाना। ऐसे आईईडी अक्सर घात लगाकर हमले के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, जो बड़े नुकसान का कारण बन सकते हैं।

Bijapur News: सुरक्षित निष्क्रियकरण

सीआरपीएफ की बीडीडी टीम ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय किया और नियंत्रित विस्फोट से नष्ट कर दिया। पूरी कार्रवाई में किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ। आईईडी नष्ट होने के बाद पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया, ताकि किसी अन्य विस्फोटक की मौजूदगी को खारिज किया जा सके।

Bijapur News: ग्रामीणों में राहत, सुरक्षा बलों की सराहना

इस सफल ऑपरेशन से स्थानीय ग्रामीणों में राहत की लहर दौड़ी। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसे आईईडी ग्रामीणों के लिए भी खतरा बनते हैं, क्योंकि वे रोजमर्रा के काम से जंगल जाते हैं। ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की खुलकर सराहना की। अधिकारियों का कहना है कि बस्तर क्षेत्र में नक्सली लगातार ऐसे घातक हथियार प्लांट कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों के सघन अभियानों से उनकी साजिशें नाकाम हो रही हैं।

Bijapur News: जारी रहेगा अभियान

बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति और विकास के लिए एरिया डॉमिनेशन, रोड ओपनिंग और डीमाइनिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे। नक्सलियों की किसी भी साजिश को समय रहते विफल करने के लिए खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र की सहायता से बस्तर में सुरक्षा कैंप बढ़ाए गए हैं, जिससे नक्सली गतिविधियां कम हो रही हैं।

यह कार्रवाई बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता का प्रमाण है, जहां पिछले कुछ महीनों में कई आईईडी बरामदगी और एनकाउंटर हो चुके हैं। सुरक्षा बलों की यह मुस्तैदी न केवल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, बल्कि आदिवासी ग्रामीणों को भी नक्सली दहशत से मुक्ति दिला रही है।

CRPF ने गोला-बारूद किया बरामद

बीजापुर जिले में CRPF और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। बीते दिनों एंटी-नक्सल ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। कई मुठभेड़ों में नक्सली ढेर हुए, जिससे क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को झटका लगा।

यह भी पढ़ें:-

ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान: पृथ्वीराज चव्हाण ने माफी मांगने से इनकार किया, BJP ने लगाया सेना अपमान का आरोप

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
52 %
1kmh
28 %
Mon
24 °
Tue
27 °
Wed
24 °
Thu
24 °
Fri
24 °

Most Popular