Delhi Blast: 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों को लगातार कामयाबी मिल रही है। रविवार को सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी और अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल की पूछताछ से अहम सुराग हाथ लगा है। मुजम्मिल ने कबूल किया कि मॉड्यूल के डॉक्टरों को हवाला के जरिए 20 लाख रुपये मिले थे, जिनमें से अधिकांश रकम जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर ने भेजी थी।
Table of Contents
Delhi Blast: 20 लाख में से 3 लाख उर्वरक खरीदने में खर्च
सूत्रों के मुताबिक, इन 20 लाख रुपयों में से करीब तीन लाख रुपये अमोनियम नाइट्रेट और अन्य उर्वरक खरीदने में खर्च किए गए। यही अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होता है। ब्लास्ट के कुछ घंटे पहले ही फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।
Delhi Blast: उमर उन नबी को भी हवाला से मिले पैसे
जांच में पता चला है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सफेद हुंडई i-20 कार चला रहे आतंकवादी उमर उन नबी उर्फ उमर मोहम्मद को भी हवाला के जरिए बड़ी रकम मिली थी। डीएनए जांच से पुष्टि हो चुकी है कि विस्फोट के वक्त कार उमर ही चला रहा था। धमाके में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
Delhi Blast: महिला डॉक्टर शाहीन से भी पूछताछ जारी
मामले में गिरफ्तार दूसरी आरोपी महिला डॉक्टर शाहीन के वित्तीय लेन-देन की भी गहन जांच हो रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उमर और शाहीन के बीच पैसों को लेकर गंभीर विवाद हुआ था। दोनों के बैंक खातों और हवाला ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है।
Delhi Blast: कई हवाला डीलर हिरासत में
जांच एजेंसियों ने दिल्ली-एनसीआर के कई हवाला ऑपरेटरों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ में विदेशी हैंडलर से पैसे आने और उन्हें आगे पहुंचाने का पूरा नेटवर्क उजागर होने की उम्मीद है। खुफिया सूत्रों का दावा है कि पैसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के टॉप हैंडलर से आए थे।
Delhi Blast: 10 नवंबर को हुआ था भीषण धमाका
10 नवंबर की सुबह करीब 9:15 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के ठीक बाहर एक सफेद हुंडई i-20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। धमाके में कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास खड़े 12 लोग मारे गए, जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों में सुबह मेट्रो का इंतजार कर रहे आम नागरिक, रिक्शा चालक और दुकानदार शामिल थे।
Delhi Blast: फरीदाबाद से 2,900 किलो विस्फोटक बरामद
इत्तेफाक से इसी दिन सुबह फरीदाबाद के कई ठिकानों पर छापेमारी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और एनआईए ने 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। यह पूरा माल दिल्ली में बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार किया जा रहा था। लाल किला ब्लास्ट उसी मॉड्यूल की पहली कार्रवाई थी।
Delhi Blast: जैश का नया मॉड्यूल सक्रिय
जांच एजेंसियों को आशंका है कि जैश-ए-मोहम्मद ने डॉक्टरों और पढ़े-लिखे युवाओं की भर्ती करके एक नया खतरनाक मॉड्यूल तैयार किया है। अल फलाह यूनिवर्सिटी इस मॉड्यूल का अहम केंद्र थी। अब तक मुजम्मिल, शाहीन समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 4 अन्य फरार हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठकों में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। त्योहारी सीजन और दिल्ली में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाई अलर्ट जारी है। जांच एजेंसियां अब पूरे मनी ट्रेल को खंगालकर जैश के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें:-
इस्लामाबाद बम धमाका: पाक-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मैच रद्द, 2009 लाहौर हमले की काली यादें
