28.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025
Homeराजनीतिगुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: हर्ष सांघवी डिप्टी सीएम बने, जानें किसे मिला कौनसा...

गुजरात मंत्रिमंडल विस्तार: हर्ष सांघवी डिप्टी सीएम बने, जानें किसे मिला कौनसा मंत्रालय?

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने पास सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण समेत कई महत्वपूर्ण विभागों को रखा।

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण, योजना, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सड़कें एवं भवन, खान एवं खनिज, बंदरगाह, सूचना एवं प्रसारण जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। पूर्व गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जो अब गृह विभाग समेत कई अहम जिम्मेदारियां संभालेंगे। यह फेरबदल 2027 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।

Gujarat Cabinet Expansion: शपथ ग्रहण और पहली बैठक संपन्न

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुवार को महात्मा मंदिर में 25 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिससे मंत्रिमंडल का आकार 26 सदस्यों का हो गया। इसमें 19 नए चेहरे शामिल हैं, जबकि 6 पुराने मंत्री बरकरार हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समारोह में मौजूद रहे। शपथ के बाद स्वर्णिम संकुल-1 में मंत्रिमंडल की पहली बैठक डेढ़ घंटे चली, जहां विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी ने कहा कि सभी मंत्री शनिवार से अपने विभागों का कार्यभार संभालेंगे।

Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी को मिले गृह समेत 15 विभाग

डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी को गृह, पुलिस आवास, जेल, सीमा सुरक्षा, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क, परिवहन, विधि एवं न्याय, खेल एवं युवा सेवाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वयंसेवी संगठनों का समन्वय, उद्योग, नमक उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, पर्यटन एवं तीर्थयात्रा जैसे 15 विभाग सौंपे गए हैं। इससे पहले राज्य मंत्री रहे सांघवी को यह प्रमोशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी होने के नाते मिला है।

Gujarat Cabinet Expansion: कनुभाई देसाई को वित्त, जितेंद्रभाई वाघाणी को कृषि

वरिष्ठ नेता कनुभाई देसाई के पास वित्त, नगरीय विकास एवं नगरीय आवास विभाग बरकरार हैं। जितेंद्रभाई वाघाणी को कृषि एवं किसान कल्याण, सहकारिता, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं गौपालन की जिम्मेदारी मिली है। ऋषिकेश पटेल ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य संभालेंगे। कुंवरजीभाई बावलिया को श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार, ग्रामीण विकास सौंपा गया। नरेशभाई पटेल जनजातीय विकास, खादी, कुटीर उद्योग एवं ग्रामीण उद्योग के प्रभारी होंगे।

Gujarat Cabinet Expansion: अन्य कैबिनेट मंत्रियों को मिले विभाग

अर्जुनभाई मोढवाडिया वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संभालेंगे। प्रद्युम्न वाजा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मिली। रमनभाई सोलंकी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री होंगे। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को प्राथमिक, माध्यमिक एवं वयस्क शिक्षा विभाग सौंपा गया, जो नई ऊर्जा का प्रतीक है। त्रिकमभाई चांगा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कमलेशभाई पटेल वित्त (अतिरिक्त), पुलिस आवास, जेल आदि संभालेंगे। संजयसिंह विजयसिंह महिदा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, ग्रामीण विकास के प्रभारी होंगे। पुनमचंद बरंडा जनजातीय विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले देखेंगे। स्वरूपजी ठाकोर खादी, कुटीर उद्योग एवं ग्रामीण उद्योग संभालेंगे।

Gujarat Cabinet Expansion: राज्य मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार

राज्य मंत्री ईश्वरसिंह पटेल को जल संसाधन, जल आपूर्ति (स्वतंत्र प्रभार) मिला। प्रफुल्ल पंसेरिया स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. मनीषा वकील महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संभालेंगी। परशोत्तमभाई सोलंकी मत्स्य पालन, कांतिलाल अमृतिया श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार, रमेशभाई कटारा कृषि एवं किसान कल्याण, सहकारिता, पशुपालन एवं गौपालन के प्रभारी होंगे। दर्शनाबेन वाघेला नगरीय विकास एवं नगरीय आवास, कौशिकभाई वेकारिया विधि एवं न्याय, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन, विधायी एवं संसदीय कार्य देखेंगे। प्रवीणकुमार माली वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन संभालेंगे। जयरामभाई गामित खेल एवं युवा सेवाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वयंसेवी संगठनों का समन्वय, उद्योग, नमक उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, पर्यटन एवं तीर्थयात्रा विकास, नागरिक उड्डयन के प्रभारी होंगे।

चुनौतियां और उम्मीदें

यह विस्तार भाजपा की गुजरात में मजबूत पकड़ को मजबूत करने की कोशिश है। विशेषज्ञों का मानना है कि युवा और महिला नेताओं को शामिल कर पार्टी ने समावेशी छवि बनाई है। हालांकि, आर्थिक विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर फोकस बढ़ाने की चुनौती बनी हुई है। मंत्रिमंडल अब 2027 चुनाव की तैयारी में जुटेगा, जहां विकास और कल्याण योजनाएं प्रमुख मुद्दे होंगी।

यह भी पढ़ें:-

सबरीमाला सोना चोरी मामला: मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी गिरफ्तार, SIT जांच तेज

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
51 %
1.5kmh
20 %
Mon
30 °
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °

Most Popular