25.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025
Homeदेशदिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी: डीपीएस द्वारका सहित अफरा-तफरी मची

दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी: डीपीएस द्वारका सहित अफरा-तफरी मची

Bomb Threat: डीपीएस द्वारका और नजफगढ़ स्कूलों सहित दिल्ली के कई स्कूलों को आज बम की धमकी मिली। छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह स्कूलों को बम धमकी के कॉल्स मिलने से हड़कंप मच गया। डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सरवोदय विद्यालय सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों को धमकी भरे फोन आए, जिसके बाद छात्रों और स्टाफ को तुरंत बाहर निकाला गया। पुलिस, फायर सर्विस और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और परिसरों की छानबीन शुरू कर दी। यह घटना हाल के महीनों में दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाने वाले सिलसिले का हिस्सा लग रही है, जहां ज्यादातर धमकियां होक्स साबित हुई हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है।

Bomb Threat: धमकी की शुरुआत: सुबह 7 बजे से शुरू हुई अफरा-तफरी

20 सितंबर 2025 को सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर सर्विस को पहला अलर्ट मिला। डीपीएस द्वारका (सेक्टर-3) में छात्रों के पहुंचने के साथ ही धमकी का कॉल आया, जिसमें स्कूल में बम होने का दावा किया गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत क्लासरूम से सभी को बाहर खाली करा दिया। इसी तरह, द्वारका क्षेत्र के कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सरवोदय विद्यालय में भी धमकी भरे कॉल्स आए। छात्रों को खेल के मैदान में इकट्ठा किया गया, जबकि शिक्षक और स्टाफ ने संपत्ति को सुरक्षित रखा।

Bomb Threat: स्कूल ने अभिभावकों को भेजा नोटिस

डीपीएस द्वारका ने अभिभावकों को नोटिस जारी कर कहा, प्रिय अभिभावकों, कृपया ध्यान दें कि स्कूल आज 20 सितंबर 2025 को अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण बंद रहेगा। सभी स्कूल बसें, वैन और कैब तुरंत वापस भेजी जा रही हैं। मिड-टर्म परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं, और क्लासेस को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया। अभिभावकों में चिंता की लहर दौड़ गई, कई ने अपने बच्चों को खुद स्कूल जाकर ले लिया।

Bomb Threat: पुलिस और सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी कॉल्स लोकल नंबरों से आए थे, लेकिन कॉलर ने अपनी पहचान नहीं बताई। द्वारका थाना पुलिस ने तुरंत बम डिस्पोजल यूनिट (बीडीएस) और डॉग स्क्वायड को बुलाया। फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां भी पहुंचीं। छानबीन में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (द्वारका) ने बताया, हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं। छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता है। इसी तरह, प्रभावित अन्य स्कूलों में भी समान कार्रवाई की गई।

यह घटना दिल्ली में बम धमकियों के बढ़ते सिलसिले का हिस्सा है। एक महीने पहले, 21 अगस्त 2025 को भटनागर पब्लिक स्कूल (पश्चिम विहार), कैम्ब्रिज स्कूल (श्रीनिवासपुरी), डीपीएस (ईस्ट ऑफ कैलाश), साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डिफेंस कॉलोनी), दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सफदरजंग एनक्लेव) और वेंकटेश पब्लिक स्कूल (रोहिणी) को ईमेल से धमकियां मिली थीं। मंगलवार को इंडियन पब्लिक स्कूल (साउथ दिल्ली) और क्रेसेंट पब्लिक स्कूल (नॉर्थ वेस्ट दिल्ली) को भी निशाना बनाया गया। दिसंबर 2024 में 40 से अधिक स्कूलों को रैनसम की मांग के साथ धमकियां मिली थीं।

पिछले घटनाक्रम: होक्स धमकियां, लेकिन गंभीर असर

पुलिस का मानना है कि ये धमकियां ज्यादातर होक्स हैं, जो विदेशी आईपी एड्रेस या लोकल कॉलरों से भेजी जाती हैं। अगस्त 2025 में 32 स्कूलों, खासकर द्वारका क्षेत्र के डीपीएस, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल धमकियां मिली थीं। ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप ने 25,000 डॉलर की फिरौती मांगी थी। सर्च के बाद सभी होक्स साबित हुईं। हाल ही में मैक्स हॉस्पिटल (शालीमार बाग, साकेत, द्वारका) और ताज पैलेस होटल को भी धमकियां मिलीं, जो नकली निकलीं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, द्वारका के डीपीएस सहित कई स्कूलों को फिर बम धमकी। भाजपा की ‘फोर इंजन’ सरकार स्कूलों में सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रही। विपक्ष ने साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने की मांग की।

यह भी पढें:-

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल फेरबदल: जिला प्रभारों में बड़ा बदलाव, तीन नए मंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
34 °

Most Popular