33.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeबिहारबिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: पत्रकारों की पेंशन...

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: पत्रकारों की पेंशन अब ₹15,000 प्रति माह

Bihar Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत सभी पात्र पत्रकारों को अब प्रतिमाह छह हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान किया है।

Bihar Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बड़ी राहत देते हुए ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत मिलने वाली पेंशन राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 प्रति माह करने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से की।

Bihar Elections: मृत पत्रकारों के परिजनों को भी मिलेगा लाभ

सीएम नीतीश ने बताया कि जिन पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है, उनके पति या पत्नी को भी अब ₹3,000 की जगह ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। उन्होंने इस आशय का निर्देश संबंधित विभाग को दे दिया है, जिससे जल्द ही नई व्यवस्था लागू की जाएगी।

Bihar Elections: लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका को दी अहमियत

मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम है। वे समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनकी निष्पक्षता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।” उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त पत्रकारों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Bihar Elections: 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को मिलेगा लाभ

बिहार सरकार की यह योजना उन वरिष्ठ पत्रकारों के लिए है जो 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं और जिन्होंने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान में वर्षों तक सेवा दी है। आवेदन की प्रक्रिया सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से की जाती है। बता दें कि बीते दिनों सीएम ​नीतीश कुमार कई बड़े ऐलान किए है।

125 यूनिट तक मुफ्त बिजली से करोड़ों को राहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह योजना 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को राहत देगी। साथ ही, नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में सहमति लेकर सभी उपभोक्ताओं के घरों की छतों या नजदीकी स्थलों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

पेंशन में भारी बढ़ोतरी, महिलाओं और बुजुर्गों को साधा

नीतीश सरकार ने वृद्धजन, विकलांगजन और विधवा महिलाओं की पेंशन में बड़ा इज़ाफा करते हुए 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह कर दिया है। यह फैसला 1.11 करोड़ लाभार्थियों को सीधे राहत देगा। साथ ही तय किया गया है कि हर महीने की 10 तारीख को पेंशन राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।

महिलाओं को नौकरी में 35% आरक्षण

8 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। नीतीश कुमार का यह फैसला महिला वोट बैंक को मजबूत बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

युवाओं को एक करोड़ नौकरियों का वादा

सीएम नीतीश ने युवाओं को साधने के लिए एक बड़ा वादा किया है – 1 करोड़ नौकरियों का। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनशिप योजना के तहत हर महीने ₹4000 से ₹6000 की आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया है। इसका लाभ 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएट पास युवा उठा सकेंगे।

इन घोषणाओं से नीतीश कुमार ने महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और गरीब परिवारों को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश की है। इन योजनाओं का असर बिहार की 2025 विधानसभा चुनावी रणनीति में अहम साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

PM Modi ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, लगातार सबसे लंबे समय तक दूसरे प्रधानमंत्री बनने का रचा इतिहास

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
55 %
2.1kmh
8 %
Tue
38 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular