22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: पीएम जनमन योजना से कमार जनजाति को मिली पक्की छत, जानें...

छत्तीसगढ़: पीएम जनमन योजना से कमार जनजाति को मिली पक्की छत, जानें कैसे बदली जिंदगी

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री जनमन योजना से कमार जनजाति के जीवन में खुशहाली आई है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के मसानडबरा के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है।

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के मसानडबरा गांव में रहने वाली कमार जनजाति के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना उम्मीद की नई किरण बनकर आई है। वर्षों से जंगलों में झोपड़ी में जीवन गुजारने वाले कमार परिवारों को अब पक्की छत नसीब हो रही है, जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।

Chhattisgarh: सपना था पक्का घर, अब हुआ हकीकत

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास एक पक्का घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी सके। लेकिन गरीब परिवारों के लिए यह सपना अक्सर अधूरा रह जाता है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने अति पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों के इस सपने को साकार कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा पक्के मकान मिलने से इन परिवारों की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

Chhattisgarh: पीएम मोदी का जताया आभार

योजना का लाभ लेने वाले मुकेश, पन्ना और बेदबती कमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने कमार जनजाति के परिवारों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा, जनमन योजना से हमें अपना घर मिला है। अब हम अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन जी पा रहे हैं। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

Chhattisgarh: 36 परिवारों के लिए स्वीकृत हुए मकान, 26 पूरे, 10 निर्माणाधीन

जिला पंचायत नगरी बोरझा के सीईओ रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि मसानडबरा में प्रधानमंत्री जनमन आवास निर्माण योजना के तहत 36 परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने की योजना स्वीकृत की गई है। इनमें से 26 घरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जबकि 10 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

दो लाख की नकद राशि और मनरेगा से मजदूरी भुगतान

प्रत्येक मकान के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से दो लाख रुपये नकद और मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही, आने वाले समय में शेड और गार्डन निर्माण के लिए पाइपलाइन विस्तार और क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में भी काम किया जाएगा।

क्या है प्रधानमंत्री जनमन योजना?

प्रधानमंत्री जनमन योजना एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाना और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। इसके अंतर्गत आवास निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। यह योजना विशेष रूप से अति पिछड़ी जनजातियों के लिए कारगर साबित हो रही है, जिन्हें अब तक विकास की मुख्यधारा से जोड़ा नहीं जा सका था।

महिलाओं और बच्चों में भी खुशी की लहर

पक्का मकान मिलने के बाद कमार जनजाति के परिवारों में महिलाओं और बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बेदबती कमार ने बताया कि पहले बारिश के दिनों में झोपड़ी में रहना मुश्किल होता था, लेकिन अब पक्की छत होने से बच्चों को सुरक्षित माहौल मिला है। बच्चे भी पढ़ाई कर पा रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आई है।

विकास की नई शुरुआत

प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से धमतरी जिले के मसानडबरा जैसे क्षेत्रों में विकास की नई शुरुआत हो रही है। पक्के मकानों से जहां लोगों की सामाजिक स्थिति में सुधार हुआ है, वहीं उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है। अब ये परिवार खुद को समाज की मुख्यधारा से जुड़ा महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

बिहार में सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या पर सियासी बवाल, RJD ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular