13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़ED ने फिर मारा छापा, भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची...

ED ने फिर मारा छापा, भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची टीम

ED Raid: भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था।

ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार तड़के छापा मारा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। टीम ने घर को चारों तरफ से घेरकर छापेमारी शुरू की। इससे पहले मार्च 2025 में भी ईडी ने बघेल के घर पर छापा मारा था, तब घर से कैश जब्त कर नोट गिनने की मशीन तक मंगानी पड़ी थी।

ED Raid: कांग्रेस ने की पुष्टि, ईडी की छापेमारी जारी

कांग्रेस पार्टी ने इस छापे की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी जानकारी साझा की। फिलहाल ईडी की टीम बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की तलाशी ले रही हैं।

ED Raid: बघेल बोले- साहेब ने ईडी भेज दी है

भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है। बघेल ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी थी, उसी दिन ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई।

पहले भी हो चुकी है छापेमारी और हमले की घटना

मार्च 2025 में जब ईडी की टीम बघेल के ठिकानों पर छापेमारी कर लौटी थी, तब टीम पर हमला भी हुआ था। उस समय भारी मात्रा में नकदी मिलने की बात सामने आई थी। जांच एजेंसी के मुताबिक, शराब घोटाले में बघेल से जुड़े लोगों के माध्यम से लेनदेन की जांच चल रही है। शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ में सरकारी अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से राजस्व में हेराफेरी और घूसखोरी के आरोप लगे थे।

कांग्रेस का आरोप- सियासी बदले की कार्रवाई

छापेमारी के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सियासी बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विपक्ष की आवाज दबाने और सरकार के खिलाफ उठने वाले मुद्दों को रोकने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधानसभा में अडानी मुद्दे, महंगाई और बेरोजगारी जैसे सवालों को उठाया जाना था, लेकिन ईडी की कार्रवाई कर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

क्या है शराब घोटाला?

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला उस समय सामने आया था जब आरोप लगे थे कि सरकारी शराब दुकानों में फर्जी बिलिंग, कमीशनखोरी और रेट तय करने में हेरफेर कर करोड़ों का गबन किया गया। ईडी ने इस मामले में राज्य के कई अधिकारियों और नेताओं से पूछताछ की है। इससे पहले भी घोटाले में जुड़े कई कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है।

फिलहाल कार्रवाई जारी, आगे की अपडेट का इंतजार

ईडी की टीम भूपेश बघेल के निवास पर तलाशी अभियान जारी रखे हुए है। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। विधानसभा सत्र का अंतिम दिन होने के कारण राजनीतिक हलचल और बढ़ने की संभावना है। अब देखना होगा कि ईडी की कार्रवाई में आगे क्या निकलकर आता है और राज्य की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-

छत्तीसगढ़ में बिजली दरें बढ़ीं, किसानों पर नहीं पड़ेगा असर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
2.1kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular