26.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, डिप्टी सीएम ने योजनाओं...

बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, डिप्टी सीएम ने योजनाओं को दिया श्रेय

Chhattisgarh: बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसका श्रेय उन योजनाओं को दिया जिनकी मदद से प्रदेश में बदलाव की बयार बहने लगी।

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी सफलता सामने आई है। 13 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसे प्रदेश सरकार की ‘आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025’ और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ की सफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से नक्सल क्षेत्रों में बदलाव और विश्वास की नई बयार बह रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, पूर्ववर्ती सरकारों में पुलिस का मनोबल तोड़ा गया था, अब हमारी सरकार ने व्यवस्था को दुरुस्त किया है और कानून-व्यवस्था को स्थापित किया है।

Chhattisgarh: ‘नियद नेल्ला नार योजना’ बनी बदलाव का माध्यम

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के माध्यम से नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गई, जिससे नक्सल प्रभावित इलाकों में लोग मुख्यधारा में लौटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार पुनर्वास और रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।

Chhattisgarh: मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर डिप्टी सीएम का हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, खड़गे सनातन परंपरा का अपमान करते हैं, इसलिए मैं उनकी आलोचना करता हूं। उनके दौरे से कांग्रेस को कोई संजीवनी नहीं मिलने वाली। छत्तीसगढ़ की जनता उनका स्वागत नहीं करने वाली है। उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को खुद नहीं पता कि उन्हें संजीवनी मिलेगी या नहीं।

Chhattisgarh: भाजपा का 7-9 जुलाई को प्रशिक्षण शिविर

भाजपा छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। 7 से 9 जुलाई तक तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने इसे ‘टूरिज्म’ कहा है। इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, प्रशिक्षण शिविर संगठन को मजबूत करने का माध्यम है। कांग्रेस इसे टूरिज्म कह रही है, यह उनकी सोच है। कांग्रेस को पिछली सरकार में हुए कोयला और शराब घोटालों की चिंता करनी चाहिए।

कुयात नक्सली बुधरू पोयाम गिरफ्तार, 5 लाख का इनामी था नक्सली

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। आमदई हिल्स सुरक्षा कैंप पर हमले में शामिल हार्डकोर नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू पोयाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधरू पर हत्या, IED विस्फोट, सड़क काटने, बैनर लगाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे। छत्तीसगढ़ शासन ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

जानकारी के अनुसार, 24 जून को ओरछा थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के जवान एरिया डोमिनेशन पर थे। इस दौरान जपगुंडा और रोहताड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान नेलनार एरिया कमेटी सदस्य बुधरू पोयाम (39 वर्ष), निवासी भटबेड़ा थाना ओरछा के रूप में हुई।

कबूला कई वारदातों में शामिल होने की बात

पुलिस पूछताछ में बुधरू ने बताया कि वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है और कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसमें कोमल मांझी हत्याकांड और 20 जुलाई 2020 को आमदई हिल्स कैंप पर पुलिस पर हमला भी शामिल है। उसने बताया कि वह 20-30 सशस्त्र नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर हथियार लूटने की योजना में शामिल था।

हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने बुधरू पोयाम के खिलाफ छोटेडोंगर थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-

जल्द लागू होगी महिला समृद्धि योजना, महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500: रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
89 %
3.9kmh
100 %
Wed
26 °
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular