32.3 C
New Delhi
Sunday, July 20, 2025
HomeखेलIPL 2025: ईशान की तूफानी पारी और कमिंस की गेंदबाज़ी से SRH...

IPL 2025: ईशान की तूफानी पारी और कमिंस की गेंदबाज़ी से SRH ने RCB को 42 रन से हराया

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ी में भी दम दिखाते हुए मुकाबला 42 रन से अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे ईशान किशन, जिन्होंने नाबाद 94 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली, और कप्तान पैट कमिंस, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ दी।

IPL 2025: SRH ने किया दमदार स्कोर खड़ा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। इस पारी की सबसे बड़ी खासियत रही ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए किशन ने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 94 रन ठोक डाले, जिसमें चौकों और छक्कों की झड़ी लगी रही। उन्होंने मैदान के चारों कोनों में शॉट्स लगाए और RCB के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया।

IPL 2025: अभिषेक ने 34 रन और अनिकेत ने 26 रन बनाए

हैदराबाद के अलावा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने तेज़ 34 रन, ट्रैविस हेड ने 17 रन, हेनरिक क्लासेन ने 24 रन और अनिकेत वर्मा ने 26 रन बनाए। इन सभी ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियों से टीम के स्कोर को मजबूती दी। RCB की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगीदी, सुयश शर्मा और कुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

IPL 2025: RCB की तेज शुरुआत, लेकिन फिर बिखरी पारी

232 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। विराट कोहली और फिलिप्स सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने मैदान पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। कोहली ने 31 गेंदों पर 43 रन बनाए, वहीं सॉल्ट ने 28 गेंदों में 62 रनों की तेज पारी खेली।

कोहली के आउट होते ही RCB की पारी में लड़खड़ाहट

हालांकि, कोहली के आउट होते ही RCB की पारी में लड़खड़ाहट शुरू हो गई। इसके बाद मयंक अग्रवाल (11 रन), रजत पाटीदार (18 रन), और जितेश शर्मा (24 रन) जैसे बल्लेबाज़ों ने दोहरे अंक जरूर छुए, लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। मिडल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी दवाब में बिखर गए। RCB की पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 42 रन से हार गई।

SRH के गेंदबाज़ों का कमाल

SRH की जीत में कप्तान पैट कमिंस की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके और RCB के मध्य क्रम को झकझोर दिया। उनके अलावा ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 सफलता मिली। सभी गेंदबाज़ों ने सही समय पर विकेट लेकर RCB की रनगति को रोक दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच: ईशान किशन

इस मुकाबले में SRH की जीत के सबसे बड़े नायक रहे ईशान किशन, जिन्हें उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। किशन ने पूरे मैच में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अंक तालिका पर प्रभाव

इस जीत के साथ SRH को महत्वपूर्ण दो अंक मिले और टीम ने प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति को और मज़बूत किया। दूसरी ओर RCB के लिए यह हार करारी रही और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

SRH ने इस मुकाबले में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया – पहले बल्लेबाज़ी में विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ी में विपक्षी टीम को रन बनाने से रोका। ईशान किशन और पैट कमिंस की यह जोड़ी SRH के लिए सीजन के अंत में खतरनाक साबित हो रही है। वहीं, RCB को अब बचे हुए मुकाबलों में शानदार वापसी करनी होगी अगर वे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2025: मुंबई ने दमदार प्रदर्शन से प्लेऑफ में बनाई जगह, दिल्ली को 59 रन से हराया

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
65 %
3.7kmh
55 %
Sat
32 °
Sun
37 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular