29.1 C
New Delhi
Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट अजय बंगा ने की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी...

वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट अजय बंगा ने की सीएम योगी से मुलाकात, यूपी मॉडल की जमकर की सराहना

Ajay Banga: वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के अजय बंगा शुक्रवार को अपनी टीम के साथ राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

Ajay Banga: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शुक्रवार को एक खास मुलाकात की साक्षी बनी, जब वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों, मुख्यमंत्री के नेतृत्व और राज्य की बदलती तस्वीर की खुलकर प्रशंसा की। इस अहम बैठक में वर्ल्ड बैंक के उपाध्यक्ष आगस्ते तानो कौमे, कंट्री डायरेक्टर जॉन और मार्क भी उपस्थित रहे। अजय बंगा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली, विजन और निर्णय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के विकास में एक निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

Ajay Banga: गर्मजोशी भरे स्वागत से भावुक हुए अजय बंगा

लखनऊ में हुए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत अजय बंगा ने भावुक अंदाज में कहा, ऐसा लग रहा है मानो मैं अपने घर वापस आ गया हूं। यूपी में मेरा ससुराल है और 12 साल बाद लौटकर यहां के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखकर गर्व होता है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेज़ी से प्रगति की राह पर अग्रसर है। योगी जी में विजन, दृढ़ता और ऊर्जा तीनों ही हैं जो किसी भी परिवर्तन के लिए आवश्यक हैं।

Ajay Banga: यूपी मॉडल की जमकर की सराहना

बंगा ने उत्तर प्रदेश को ‘विकसित भारत’ के सपने का आधार बताते हुए कहा कि राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कानून व्यवस्था और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुए हैं, जिससे यूपी निवेश और विकास के लिए एक आदर्श गंतव्य बन गया है। उन्होंने कहा कि यदि यूपी तरक्की करता है तो भारत अपने वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने में और तेजी से आगे बढ़ेगा।

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीककों से जोड़ा

कृषि के क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी सरकार की उपलब्धियों की भी बंगा ने सराहना की। उन्होंने छोटे किसानों को उत्तर प्रदेश की असली ताकत बताते हुए कहा, किसान जमीन बेचकर नहीं, बल्कि उन्नत खेती करके समृद्ध बन सकते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Ajay Banga: समृद्ध पर्यटन संभावनाओं पर चर्चा

बंगा ने यूपी के समृद्ध पर्यटन संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक विविधता, ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यूपी के खानपान और हस्तशिल्प की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का ज़िक्र करते हुए स्थानीय उद्योगों के लिए वैश्विक बाजार में संभावनाएं जताईं।

वैश्विक निवेश का हब बना सकता है यूपी

वर्ल्ड बैंक प्रमुख ने उत्तर प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर की भी सराहना की और कहा कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मामले में यूपी ने शानदार प्रगति की है। निवेशकों के लिए जो माहौल यहां तैयार हुआ है, वह राज्य को वैश्विक निवेश का हब बना सकता है।

स्किल डेवलपमेंट युवाओं के लिए ‘गेम-चेंजर’

बंगा ने सरकार की ‘रेडिमेड मील फॉर मदर’ योजना को मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अनुकरणीय प्रयास बताया और स्किल डेवलपमेंट पर योगी सरकार के विशेष ध्यान को युवाओं के लिए ‘गेम-चेंजर’ करार दिया। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में हो रहे सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके पास न सिर्फ एक स्पष्ट दृष्टिकोण है, बल्कि उसे ज़मीन पर उतारने का मजबूत संकल्प भी है।

यह भी पढ़ें:-

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ नाकाम, भारतीय सेना ने 7 आतंकियों को किया ढेर, पाक के F-16 सहित तीन लड़ाकू विमान भी गिराए

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
45 %
2.6kmh
75 %
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
32 °
Thu
29 °
Fri
28 °

Most Popular