27.4 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeबिहारBihar Police: मोतिहारी में पुलिस का सख्त एक्शन, 72 घंटे में 969...

Bihar Police: मोतिहारी में पुलिस का सख्त एक्शन, 72 घंटे में 969 गिरफ्तार, करोड़ों की ड्रग्स और हथियार जब्त

Bihar Police: बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बाद पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है।

Bihar Police: बिहार में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष अभियान (एस ड्राइव) चलाया गया, जिसमें पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने इस अभियान के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपए के ड्रग्स, हथियार और शराब भी बरामद किए हैं। पु​लिस की कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Bihar Police: 72 घंटे में 969 अपराधी, शराब तस्कर और वारंटी गिरफ्तार

इस अभियान के तहत पुलिस ने 72 घंटे के भीतर 969 अपराधियों, शराब तस्करों और फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 833 को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा, इस ऑपरेशन में पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के ड्रग्स, हथियार और शराब भी जब्त किए हैं। मोतिहारी पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है।

Bihar Police: रातभर चला छापेमारी अभियान, खुद एसपी ने संभाली कमान

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद इस अभियान की निगरानी की और कई थाना क्षेत्रों में रातभर छापेमारी की। इस दौरान हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस से जुड़े मामलों के कई अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:

  • हत्या के मामले में: 20 अपराधी
  • हत्या के प्रयास में: 111 अपराधी
  • लूट के मामले में: 5 अपराधी
  • पुलिस पर हमले के आरोप में: 7 अपराधी
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत: 8 अपराधी
  • आर्म्स एक्ट के तहत: 10 अपराधी
  • पॉक्सो एक्ट के तहत: 10 अपराधी
  • एससी/एसटी एक्ट के तहत: 13 अपराधी
  • शराब तस्करी के मामले में: 179 अपराधी
  • इसके अलावा, 97 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और 111 कुर्की की कार्रवाई की गई।

Bihar Police: नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की बरामदगी

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, गांजा, स्मैक और अन्य मादक पदार्थों को जब्त किया गया। इसके अलावा, कई अपराधियों से अवैध हथियार और कुछ लाइसेंसी हथियार भी बरामद किए गए। इस अभियान में कुछ कुख्यात इनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे।

Bihar Police: अपराधियों में दहशत, कानून व्यवस्था होगी और मजबूत

पूर्वी चंपारण में पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों और फरार वारंटियों में दहशत फैल गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने साफ कर दिया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, हमारी पुलिस टीम ने शानदार काम किया है। हमारा उद्देश्य केवल गिरफ्तारियां करना नहीं, बल्कि अपराध मुक्त समाज बनाना है। इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सराहा जाएगा और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:-

Nagpur Violence: मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, अब तक 112 गिरफ्तार

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
89 %
2.2kmh
100 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
34 °
Tue
35 °

Most Popular