31 C
New Delhi
Wednesday, July 30, 2025
HomeखेलChampions Trophy: न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में, वरुण...

Champions Trophy: न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में, वरुण चक्रवर्ती बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों, विशेष रूप से स्पिनरों का जलवा देखने को मिला। वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अपने नाम किया।

भारतीय टीम ने किया संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (2) और कप्तान रोहित शर्मा (15) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (11) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच पकड़कर भारतीय खेमे को बड़ा झटका दिया।

6.4 ओवर के बाद भारत ने महज 30 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इस मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने टीम को संभाला। दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इसके बाद अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों पर 45 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर भारत को 249 रन तक पहुंचाया। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 23 रन की उपयोगी पारी खेली।

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी मैट हेनरी ने की, जिन्होंने 5 विकेट झटके। उनके अलावा काइल जेमिसन, विलियम्स, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक सफलता हासिल की।

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी रही खराब

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई। ओपनर विल यंग (22) के अलावा कोई भी बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में टिक नहीं सका। भारतीय स्पिनरों ने रनगति पर अंकुश लगाते हुए लगातार विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान केन विलियमसन थे, जिन्होंने 120 गेंदों पर 81 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला। मिचेल सैंटनर ने 31 गेंदों में 28 रन की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

पूरी कीवी टीम 45.3 ओवरों में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 44 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों का दिखा दम

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर स्पिनरों का जलवा देखने को मिला। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में महज 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके। तेज गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या को भी एक विकेट मिला।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस महामुकाबले में भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि गेंदबाजों को इसी लय को बनाए रखना होगा।

वरुण चक्रवर्ती बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

वरुण चक्रवर्ती को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपनी इस सफलता को टीम की रणनीति और सहयोगी खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा बताया। अब सभी की नजरें सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें:-

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, कोहली ने जड़ा रिकॉर्ड-तोड़ 51वां शतक! इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31 ° C
31 °
31 °
68 %
4.5kmh
85 %
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular