9.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeराजस्थानRoad Accident: उदयपुर में भीषण हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही कार...

Road Accident: उदयपुर में भीषण हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही कार ट्रोले में घुसी, 5 लोगों की मौत

Road Accident: खड़े ट्रक में जा घुसी टूरिस्ट बस, 5 की मौत; 20 लोग घायल

Road Accident: राजस्थान के उदयपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार पाँच युवकों की जान चली गई। यह दुर्घटना सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में रात करीब 12 बजे हुई। घटना उस समय हुई जब अंबेरी से देबारी की तरफ जा रही एक कार गलत लेन में आकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी पाँच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत

हादसे के समय कार के ड्राइवर ने ट्रक से टक्कर बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे पर्याप्त जगह नहीं मिल पाई और वह सीधे ट्रक से टकरा गया। इस कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी पाँच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा उदयपुर जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में हुआ था।

रॉन्ग साइड से आ रही कार ट्रोले में घुसी

उदयपुर में हुए सड़क हादसे के बाद, सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार चालक इतनी तेजी से गलत दिशा में क्यों जा रहा था। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और पाँच युवकों की मौत हो गई, जिनमें एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल था।

बिजनौर में तीन युवकों की मौत

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी 20 नवंबर को बिजनौर में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार टकरा गए। गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

16 नवंबर को गई थी 7 जनों की जान

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। 16 नवंबर को भी बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गहरी धुंध के कारण एक तेज रफ्तार कार ने थ्री व्हीलर वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-

Road Accident: खड़े ट्रक में जा घुसी टूरिस्ट बस, 5 की मौत; 20 लोग घायल

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
9.1 ° C
9.1 °
9.1 °
76 %
1kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
26 °

Most Popular