13.1 C
New Delhi
Friday, January 16, 2026
HomeदेशJammu Kashmir Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने जारी की 13 उम्मीदवारों...

Jammu Kashmir Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे मिला मौका?

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली और राज्य के लिए अधिक स्वायत्तता की मांग को प्रमुखता दी है। इसके अगले दिन रविवार को गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

गुलाम नबी आजाद ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में उन प्रमुख सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं, जहां से बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने की संभावना है। विशेष रूप से गांदरबल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मैदान में उतर रहे हैं, वहां भी आजाद की पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

इन 13 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

पार्टी ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 13 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इन उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, एडवोकेट जनरल, और डीडीसी सदस्य शामिल हैं।

घोषित उम्मीदवारों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • डोडा पूर्व: अब्दुल मजीद वानी (पूर्व मंत्री)
  • देवसर: मोहम्मद अमीन भट (पूर्व विधायक)
  • भदेरवाह: मोहम्मद असलम गोनी (पूर्व एडवोकेट जनरल)
  • डोरू: एडवोकेट सलीम पार्रे (डीडीसी सदस्य)
  • लोलाब: मुनीर अहमद मीर
  • अनंतनाग पश्चिम: बिलाल अहमद देवा (डीडीसी सदस्य)
  • राजपोरा (नेल्लोरा): गुलाम नबी वानी (नेल्लोरा)
  • अनंतनाग: मीर अल्ताफ हुसैन
  • गंदरबल: कैसर सुल्तान गनई
  • ईदगाह: गुलाम नबी भट
  • खानयार: अमीर अहमद भट
  • गुरेज: निसार अहमद लोन
  • हजरतबल: पीर बिलाल अहमद

इन उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को और तेज कर दिया है, और उम्मीद है कि यह सूची चुनावी मुकाबले में उन्हें मजबूत करेगी।

तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। राज्य में जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान वाली 26 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। तीसरे चरण के तहत राज्य की जिन 40 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है, उन पर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

3.71 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, घाटी में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
67 %
0kmh
20 %
Fri
17 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
25 °

Most Popular