24.1 C
New Delhi
Thursday, November 14, 2024
HomeबिहारBihar Crime: एक ही परिवार के 4 लोगों पर हमला, तीन की...

Bihar Crime: एक ही परिवार के 4 लोगों पर हमला, तीन की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया गया। इस हमले में तीन की मौत हो गई।

Bihar Crime: बिहार में बढ़ रहे लगातार अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अपराधियों में मन में पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है। बदमाश सरेआम घटनाको अंजाम दे रहे है। बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर चाकू से हमला कर​ दिया। इस हमले में तीन की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो जिंदगी और मौत के बीच झुल रहा है।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात संजीवन सिंह अपने पूरे परिवार के साथ सो रहे थे। तभी अपराधी किसी तरह घर में घुसकर उन पर हमला बोल दिया। इस हादसे में संजीवन सिंह और उनकी पत्नी संजीता देवी तथा उनकी एक पुत्री की मौत हो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हमले में उनका एक सात वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

सोते हुए परिवार पर अपराधियों ने किया हमला

पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने चिरंजीवीपुर गांव में वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय पति-पत्नी और उसके दो बच्चे अपने घर में सो रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उन पर तेजाब भी डाल दिया। बताया जा रहा है कि पति, पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हत्या की वजह नहीं हुआ खुलासा

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया है। स्थानीय लोग दहशत में है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

सारण में 97 मवेशी के साथ 12 पशु तस्कर गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 97 मवेशियों को बरामद किया और 12 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अवतारनगर थाना को सूचना मिली थी कि छपरा से दो ट्रकों के माध्यम से बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन कर तस्करी की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों ट्रकों को रोककर मवेशियों को मुक्त कराया। तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
57 %
0kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
30 °

Most Popular