22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
HomeबिजनेसRetail Inflation Rate: महंगाई ने दिया झटका! जून में 4 महीने के...

Retail Inflation Rate: महंगाई ने दिया झटका! जून में 4 महीने के हाई पर, सब्जी-दाल-अनाज के बढ़े दाम

Retail Inflation Rate:महंगाई दर में वृद्धि एक गंभीर आर्थिक चिंता का विषय है। जून माह में महंगाई दर 4 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है।

Retail Inflation Rate: महंगाई से परेशान जनता के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पिछले महीने टमाटर-प्याज और दाल जैसी खान-पान की चीजों के दाम बढ़ जाने से महंगाई दर में तेजी दर्ज की है। महंगाई दर में वृद्धि एक गंभीर आर्थिक चिंता का विषय है। जून माह में महंगाई दर 4 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है। इसका मुख्य कारण सब्जियों, दालों और अनाजों के दामों में हुई बढ़ोतरी है। इनके दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई की दर जून में बढ़कर एक बार फिर पांच प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई। खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर जून में 5.08 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले फरवरी के बाद यह पहली बार पांच प्रतिशत से ऊपर पहुंची। मई में खुदरा महंगाई 4.80 फीसदी, अप्रैल में 4.83 फीसदी और मार्च में 4.85 फीसदी रही थी।

खाद्य महंगाई की दर बढ़कर हुई 9.36 प्रतिशत

जून में खाद्य महंगाई की दर मई के 8.69 प्रतिशत से बढ़कर जून में 9.36 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसमें मुख्य रूप से सब्जियों, दालों, फलों और अनाज के दाम में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि जून में सब्जियों की खुदरा महंगाई दर 29.32 प्रतिशत रही। इसी प्रकार पिछले साल जून के मुकाबले दालों और उनके उत्पादों के दाम 16.07 प्रतिशत बढ़े। अनाजों के दाम में 8.75 प्रतिशत और फलों के दाम में 7.15 प्रतिशत की वृद्धि रही।

इनके दाम में मिली राहत

तेल एवं वसायुक्त उत्पादों की महंगाई दर शून्य से 2.68 प्रतिशत कम रही। ईंधन और बिजली की कीमतों में भी राहत मिली। इस वर्ग की महंगाई दर शून्य से 3.66 प्रतिशत कम रही। पर्सनल केयर उत्पादों के दाम में 8.18 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई।

रिजर्व बैंक ने जताई महंगाई पर चिंता

देश के विभिन्न हिस्सों में तेज गर्मी के कारण सब्जियों की फसल खराब होने का असर खुदरा महंगाई पर दिखा है। सरकार ने रिजर्व बैंक को मध्यम अवधि में महंगाई दर चार प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य दिया है। हालांकि इसका दायरा दो प्रतिशत से छह प्रतिशत के बीच तय किया गया है।

सब्जियों और फलों ने छुड़ाए लोगों के पसीने

देशभर में हो रही बारिश की वजह से सब्जियों और फलों के दाम आसमान में पहुंच गए है। इनके दाम बढ़ने से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। हरियाणा के सिरसा में प्याज के दाम 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं लहसुन की बात करे तो इसकी कीमत 300 रुपये किलो से अधिक है। इसके अलावा हरी सब्जियों के दामों में भी इजाफा हुआ है। सब्जी दुकानदारों का कहना है कि दाम बढ़ जाने के कारण खरीददारी में कमी आई है।

300 रुपये किलो बिक रहा लहसुन

सिरसा की सब्जी मंडी में इस समय प्याज 60 से 70 रुपये किलो, टमाटर 70 रुपये किलो, आलू 40 रुपये किलो, लहसुन 300 रुपये किलो, खीरा 60 रुपये किलो, अरबी 80 रुपये किलो, नींबू 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। बारिश की वजह से सब्जियों के दामों में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular