27.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024
HomeमौसमWeather Update: असम-मणिपुर में बाढ़ का हाहाकार, 48 की मौत, नगालैंड में...

Weather Update: असम-मणिपुर में बाढ़ का हाहाकार, 48 की मौत, नगालैंड में पांच और मुरादाबाद में दो किसानों की मौत, 26 राज्यों में भारी बारिश चेतावनी

Weather Update: असम और मणिपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा के परिणामस्वरूप अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। उत्तर से दक्षिण भारत में झमाझम बारिश हो रही है। पिछले महीने लोगों ने भीषण गर्मी का सामना किया अब बारिश से बड़ी राहत मिली है। असम और मणिपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा के परिणामस्वरूप अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। राजस्थान में सुस्त पड़े मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। बुधवार देर शाम से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश हुई।

असम और मणिपुर में 48 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

असम और मणिपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार और विभिन्न राहत एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाए हैं, जिससे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मणिपुर में स्कूल-कॉलेज बृहस्पतिवार तक बंद कर दिए गए हैं।

नगालैंड में पांच लोगों की मौत

नगालैंड में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाओं में करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से कुछ लोग भूस्खलन के कारण मलबे में दब गए, जबकि कुछ अन्य पानी के तेज बहाव में बह गए। नगालैंड के कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे परिवहन व्यवस्था ठप हो गई है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

मुरादाबाद बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से संभल और अमरोहा में गंगा के जलस्तर में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में बारिश के दौरान ट्यूबवेल की कोठरी की छत गिरने और बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के यार्ड में पानी घुसने से 25 मिनट तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश होगी।

अलवर में युवती की मौत, जयपुर में धंसी सड़क

राजस्थान में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार देर शाम से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को सुबह से इन राज्यों में झमाझ बारिश हो रही है। सुबह से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए है। अलवर के बहरोड़ के गांव गुंती में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत हो गई। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद न्यू सांगानेर रोड, झोटवाड़ा सहित कई एरिया में सड़क धंस गईं। मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ट्रफ लाइन उत्तरी-पूर्वी राजस्थान की तरफ शिफ्ट हुई। अगले दो से ​तीन दिनों तक हल्की से मध्यम और कहीं तेज बारिश हो रही है।

बिहार में अस्पताल और स्कूल परिसर भी जलमग्न

बिहार में बारिश के कारण लोग काफी परेशानियों से जूझ रहे है। गोपालगंज के सदर अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया है। पानी की वजह से मरीजों और डॉक्टरों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल के परिसर और इमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी भर गया है। मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन, स्ट्रेचर, व्हील चेयर सब पानी में डूब गए हैं। वहीं कचहरी परिसर और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बारिश के पानी भर गया। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होगी।

26 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों 26 राज्यों मानसून की झमझाम बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम में अति भारी बारिश और 9 राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
29 %
1kmh
0 %
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
27 °

Most Popular