32.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव का...

LokSabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव का बड़ा बयान, कहा—मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए

LokSabha Election 2024: लालू ने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। लालू यादव ने दावा किया है कि वोट उनके पक्ष में जा रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी डर रही है इसलिए लोगों को भड़का रहे हैं।

LokSabha Election 2024: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत हो रही तीसरे फेज की वोटिंग के बीच मुस्लिम आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

लालू प्रसाद यादव ने मतदान के बीच आरक्षण का मुद्दा उठाकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में बनाने की कोशिश की है। लालू ने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। लालू यादव ने दावा किया है कि वोट उनके पक्ष में जा रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी डर रही है इसलिए लोगों को भड़का रहे हैं।

वोटिंग हमारे पक्ष में हो रही-लालू यादव:

इसके साथ ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन लोग अब यह समझ चुके हैं। इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। वहीं तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर लालू यादव ने कहा कि वोटिंग उनके यानी आरजेडी के पक्ष में हो रही है।

उनका कहना है कि वोटिंग के लिए लंबी—लंबी लाइनें लगी हैं। वहीं बीजेपी को लेकर जनता समझ चुकी है कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है।

अमित शाह के बयान पर दी प्रतिक्रिया:

लालू प्रसाद यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज व्याप्त हो जाएगा। इस बयान पर लालू यादव ने कहा कि अमित शाह इतने घबरा गए हैं कि वे जनता को भड़का रहे हैं। इसके साथ ही लालू यादव ने एनडीए के 400 पार वाले नारे पर कहा कि वे इसलिए 400 पार बोल रहे हैं क्योंकि वे खुद ही पार हो चुके हैं।

बता दें कि पीएम मोदी आरक्षण के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं। पीएम मोदी कह रहे हैं कि इंडी गठबंधन एसटी—एससी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। पीएम मोदी का कहना है कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है।

चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना:

लालू प्रसाद यादव के बयान के बीच लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं लेकिन ये लोग भी तो मुद्दे की बात नहीं करते। ये लोग संविधान खत्म करने की बात करते हैं।

लोकतंत्र के खतरे में होने की बात करते हैं। कहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन किसने बोला कि संविधान खत्म हो जाएगा और आरक्षण खत्म हो जाएगा। साथ ही पासवान ने कहा कि वो लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, जिन्होंने देश में आपातकाल लगाकर सही मायने में लोकतंत्र की हत्या की। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि ये लोगों को डराकर वोट हासिल करना चाहते हैं।

इन लोगों ने 2025 में भी आरक्षण पर हो हल्ला किया था। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। वह संविधान को खत्म करने की कोशिश करेंगे क्या।

पीएम मोदी ने लालू पर बोला था हमला:

पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही दरभंगा में एक जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने लालू और तेजस्वी पर कड़ी टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा था कि बिहार के शहजादे के पिता ने मुस्लिमों को आरक्षण मे से कोटा निकालने का आह्वान किया था। रेलवे अधिकारियों को कहा गया था कि मुस्लिम लोगों को कोटा दिया जाए। साथ ही पीएम ने कहा था कि ये मुसलमानों को SC-ST का आरक्षण छीनकर देना चाहते हैं।

तेजस्वी पर भी साधा था निशाना:

पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि दिल्ली के एक शहजादे की तरह ही बिहार में भी शहजादे हैं। एक ने देश को जागीर मान लिया है तो दूसरे ने बिहार को। दोनों के रिपोर्ट कार्ड मिलते जुलते हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में सिर्फ भ्रष्टाचार है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
40 %
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
39 °

Most Popular