LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का जौनपुर सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी ने टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव पर बसपा ने एक बार फिर दांव लगाया है। बसपा ने अब श्याम सिंह यादव को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बसपा ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट आखिरी वक्त पर काट दिया है। पार्टी के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव अब उनकी जगह नामांकन के अंतिम दिन आज पर्चा दाखिल करेंगे। सांसद श्याम सिंह यादव के अनुसार रात एक बजे फोन पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उन्हें दोबारा टिकट दिए जाने की जानकारी दी थी।
Table of Contents
मायावती ने फोन पर दी सूचना-श्याम सिंह यादव:
सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि वह आज किसी काम से बाहर जाने वाले थे परन्तु कल रात करीब एक बजे बहन जी ने उन्होंने फ़ोन करके दोबारा प्रत्याक्षी बनाने की बात कही और उनसे अपने पेपर तैयार करने के लिए कहा| उन्होंने यह भी बताया कि बसपा के कोआर्डिनेटर खरवार साहब लखनऊ से उनका टिकट लेकर आ रहे है और उन्हें उम्मीद हैं की जल्द ही यह टिकट उन तक आ जायेगा|
जब श्याम सिंह से धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बारे में पूछा गया तो उस पर उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने कामों में काफी व्यस्त थे इसलिए उन्हें इसकी अधिक जानकरी नहीं हैं|
बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने भी किया कंफर्म:
बसपा के कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार ने रविवार की शाम नगर केंद्रीय कार्यालय पर श्रीकला का टिकट कटने की चर्चा को अफवाह बताया। सोमवार की सुबह बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने भी उनके टिकट कटने की पुष्टि की। उनका कहना था कि वे नहीं जानते की श्रीकला सिंह का टिकट काटने के पीछे क्या कारण हो सकता है|
परन्तु अब इस सीट से बसपा के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे। बता दें की टिकट कटने से चार दिन पहले ही श्रीकला ने पर्चा दाखिल किया था। ऐसे में श्रीकला ने टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है जहां उनके निर्दल चुनावी मैदान में भाग लेने या नहीं लेने पर निर्णय होगा|
25 मई को होंगे मतदान:
25 मई को जौनपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान होंगे। पूर्वांचल के लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में इस समय मतदान होगा। 16 अप्रैल को, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह, को बसपा ने टिकट दिया था जिन्होंने पिछले दिनों अपना नामांकन पत्र भी भर दिया था|
जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव श्रीकला का टिकट वापस मिलने के बाद आज ही नामांकन करेंगे। भाजपा ने जौनपुर लोकसभा सीट से लंबे समय से राज्य की राजनीति में मौजूद कृपाशंकर सिंह को चुना है, जबकि समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को चुना है।
धनंजय की तीसरी पत्नी हैं श्रीकला:
जौनपुर के रारी गांव में एक राजपूत परिवार में 16 जुलाई 1975 को बाहुबली नेता धनंजय सिंह का जन्म हुआ था । उन्होंने तीन विवाह किए थे । शादी के नौ महीने के अंदर मीनू नामक पहली पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। उनकी दूसरी पत्नी डॉ. जागृति सिंह हैं।
वह अब अलग रह रही हैं और तलाक ले चुकी हैं। धनंजय सिंह ने फिर जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी से तीसरा विवाह किया। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी, यानी श्रीकला सिंह को बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया था। उनकी जौनपुर लोकसभा सीट पर पहुंचने से चुनावों में काफी उत्साह देखा जा रहा था।
पहले इस वजह से काटा था श्याम सिंह का टिकट:
2019 के जौनपुर लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने जीत हासिल की थी। सपा-बसपा गठबंधन ने इस सीट पर बसपा के उम्मीदवार श्याम सिंह यादव को विजयी घोषित किया। इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले बसपा से जीतने वाले श्याम सिंह यादव की कांग्रेस से नजदीकियां बताई जा रही थी।
जिसके चलते बसपा ने उनका टिकट काट दिया था। बाद में बसपा ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया, लेकिन अंतिम समय पर बसपा ने श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को फिर से उम्मीदवार बना दिया है ।