LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी के साथ राजनेता दूसरी पार्टियों और उनके नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गंभीर आरोप लगाया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा पर आरोप लगाया है कि जेपी नड्डा बिहार में कई बैग लेकर आ रहे हैं और यहां बांट रहे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कई सवाल पूछे।
Table of Contents
जांच करवा लें:
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बिहार में जेपी नड्डा बहुत सारे बैग उठाकर लाए हैं। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि जहां—जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां—वहां जेपी नड्डा बांट रहे हैं।
साथ ही तेजस्वी ने दावा किया है कि चाहें तो जांच करवा लें, उनके ये आरोप बिल्कुल सही हैं। हालांकि तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि जेपी नड्डा जो बैग लेकर बिहार आए हैं उन बैंगों में क्या था।
पांचों सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी:
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जेपी नड्डा भाजपा के प्रति लोगों की खराब प्रतिक्रिया को लेकर बहुत परेशान हैं। वहीं तेजस्वी ने दावा किया है कि शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में सभी पांच सीटें इंडिया गठबंधन ही जीतेगा।
वहीं जेपी नड्डा पर लगाए आरोपों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यह कोई साधारण आरोप नहीं है लेकिन से सच हैं। तेजस्वी ने कहा कि इन आरोपों की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा आरजेडी नेता ने केन्द्रीय एजेंसियों पर भी आरोप लगाया। आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को केंन्द्रीय एजेंसियां सपोर्ट कर रही हैं।
मंगलसूत्र वाले बयान पर साधा बीजेपी पर निशाना:
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन नेताओं के खिलाफ बीजेपी के मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि पुलवामा पीड़ितों की पत्नियों के मंगलसूत्र खोने के लिए कौन जिम्मेदार है। आरजेडी नेता ने कहा कि सब जानते हैं कि पति की लंबी उम्र के लिए विवाहित महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं। लेकिन सब जानते हैं कि पुलवामा में जो घटना हुई, जिसमें कई महिलाओं ने अपना सुहाग खोया, उसके लिए कौन जिम्मेदार थे।
इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधी लड़ाई:
तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में लोकसभा प्रचार के दौरान कहा कि इन चुनावों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधी लड़ाई है। बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जेएपी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। वहीं जब बिहार में आरजेडी और इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारा हुआ तो कांग्रेस के लिए पूर्णिया की सीट नहीं छोड़ी गई। यह सीट आरजेडी को दी गई।
इसी वजह से पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। तेजस्वी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ रहा है। वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में तैयार किए गए कानूनों को लागू करना चाहती है।
पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल:
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 5 सवाल पूछे।
तेजस्वी ने पूछा कि जो सीआरपीएफ जवान पुलवामा में शहीद हुए, उनकी महिलाओं का सुहाग मोदी सरकार ने छीना लेकिन उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं दिया?
इसके बाद तेजस्वी ने दूसरा सवाल पूछा कि जब चीन ने हमला किया, तो उसमें जो सेना के जवान शहीद हुए उनका सुहाग भी मोदी सरकार ने छिना। वहीं सरकार ने बोला कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है?
आरजेडी नेता ने नोटबंदी को तानाशाही फैसला बताते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण जो लोग बैंकों की लाइन में मर गए, उनके सुहाग किसने छिने?
किसान आंदोलन में जिन 𝟖𝟎𝟎 किसानों ने शहादत दी? उनकी माताओं- बहनों का सुहाग और मंगलसूत्र किसने छीने?
बदहाल अर्थव्यवस्था, गलत कृषि नीति और बेरोजगारी के कारण कई लाखों किसानों, युवाओं और व्यवसायियों ने सुसाइड किए, उनका सुहाग मोदी जी किसकी वजह से छीन गया?