12.1 C
New Delhi
Sunday, December 14, 2025
HomeदेशRajnath Singh: सियाचिन दौरे से पहले राजनाथ का POK पर बड़ा बयान,...

Rajnath Singh: सियाचिन दौरे से पहले राजनाथ का POK पर बड़ा बयान, कहा-जल्द खुद भारत में आने की मांग करेंगे लोग

Rajnath Singh: सियाचिन दौरे से पहले राजनाथ का POK पर बड़ा बयान, कहा-जल्द खुद भारत में आने की मांग करेंगे लोग राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीओके के लोग खुद भारत में आने को तैयार होंगे।

Rajnath Singh: सियाचिन दौरे से पहले राजनाथ का POK पर बड़ा बयान, कहा-जल्द खुद भारत में आने की मांग करेंगे लोग देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सोमवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचीन जा रहे हैं। राजनाथ सिंह यहां जवानों से मिलकर उनसे बातचीत करेंगे। बता दें कि ऑपरेशन मेघदूत के तहत भारतीय सेना ने यहां अप्रैल 1984 में पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए सियाचिन पर पूरा नियंत्रण कर लिया था।

सियाचीन में तापमान शून्य से 30 से 50 डिग्री तक चला जाता है। सियाचीन दौरे पर जाने से पहले राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीओके के लोग खुद भारत में आने को तैयार होंगे।

बढ़ रही भारत की ताकत:

दरअसल, राजनाथ सिंह दार्जिलिंग में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब भारत की ताकत बढ़ रही है और पीओके के लोग जल्द ही खुद भारत में आने की मांग करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीआके भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा।

उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि दुनियाभर में भारत की प्रतिष्ठा और ताकत बढ़ रही है। पीओके को लेकर उन्होंंने कहा कि चिंता ना करें जल्द ही पीओके में रहने वाले हमारे भाई बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करने वाले हैं।

अमित शाह भी बोल चुके हैं पीओके पर यह बात:

राजनाथ के अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी पिछले महीने पीओके को लेकर ऐसा ही बयान दिया था। अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पीओके में रहने वाले सभी हिंदू मुस्लिम भाई बहन भारतीय ही हैं और पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है।

साथ ही गृह मंत्री ने कहा था कि पूरी संसद और बीजेपी का भी यही मानना है कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है। पीआके की जमीन भारत की ही है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि हर भारतीय और कश्मीरी का लक्ष्य पीओके को वापस पाना है।

होली पर सियाचिन नहीं जा पाए थे Rajnath Singh:

बता दें कि रक्षामंत्री इस बार मार्च में होली पर सियाचिन जाकर सैनिकों के साथ होली का त्योहार मनाने वाले थे। लेकिन मौसम खराब हो जाने की वजह से उनका सिचाचिन जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया था। ऐसे राजनाथ सिंह लेह में सैनिकों के साथ होली मनाकर लौट आए थे। अब आज वह सियाचिन जा रहे हैं और वहां वह सैनिकों से मिलकर उनके साथ संवाद करेंगे।

पिछले सप्ताह ही भारतीय सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी मौजूदगी के 40 साल पूरे किए हैं। सियाचिन ग्लेशियर 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र माना जाता है। यहां तापमान शून्य से 50 डिग्री तक नीचे चला जाता है। ऐसे में यहां सैनिकों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

दार्जिलिंग में 26 अप्रैल को होंगे मतदान:

लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम के अनुसार, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर मतदान होगा। इन लोकसभा सीटों में दार्जिलिंग, रायगंज और बलूरघाट की सीटें शामिल हैं। फिलहाल इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है। राजू बिस्ता दार्जिलिंग से बीजेपी के हीि सांसद हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजू बिस्ता को एक बार चुनावी मैदान में उतारा है। राजू बिस्ता का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गोपाल लामा से होगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
94 %
0kmh
20 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular