10.1 C
New Delhi
Saturday, January 3, 2026
HomeदेशRam Lalla Surya Tilak: पीएम मोदी ने नंगे पैर, सीने पर हाथ...

Ram Lalla Surya Tilak: पीएम मोदी ने नंगे पैर, सीने पर हाथ रख चुनाव प्रचार के बीच देखा रामलला का सूर्य तिलक

Ram Lalla Surya Tilak: रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के बीच समय निकालकर टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक लाइव देखा।

Ram Lalla Surya Tilak: आज देशभर में राम नवमी की धूम है। रामभक्तों के लिए यह राम नवमी वैसे विशेष है क्योंकि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद यह पहली राम नवमी है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राम नवमी के दिन प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

अयोध्या में राम नवमी के आयोजन की विशेष तैयारियां की गईं। रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया और उसके बाद रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के बीच समय निकालकर टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक लाइव देखा।

विशेष यंत्र से हुआ सूर्य तिलक:

अयोध्या के राम मंदिर में पहले रामलला का भव्य श्रृंगार किया गया। रामलला के श्रृंगार के बाद दोपहर 12 बजे एक विशेष यंत्र द्वारा रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों से सूर्य तिलक किया गया। जैसे ही रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ी तो उनका ललाट चमक उठा। इस अद्भुत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जैसे ही रामलला का सूर्य तिलक हुआ तो श्रृद्धालुओं की भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया। 5 मिनट तक रामलला का सूर्य तिलक हुआ।

पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर में देखा वीडियो:

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के बीच रामलला के सूर्य तिलक का भव्य नजारा टैबलेट पर लाइव देखा। दरअसल, पीएम मोदी आज असम में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर में रामलला के अभिषेक का लाइव वीडियो टैब पर देखा।

पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इस दौरान पीएम मोदी भावुक नजर आए। उन्होंने रामलला के अभिषेक का लाइव नजारा टैब पर देखने के दौरान अपने जूते उतारे हुए थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपना एक हाथ सीने पर रख रखा था और रामलला की आराधना कर रहे थे।

तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा:

पीएम मोदी ने इस पल की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेर कीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि नलबाड़ी की सभा के बाद उन्हें अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। आगे उन्होंने लिखा कि यह क्षण सभी के लिए परमानंद का क्षण है। उन्होंने आगे लिखा कि भगवान श्रीराम का ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को इसी तरह अपनी दिव्य ऊर्जा से प्रकाशित करेगा।

ऐसे हुआ Ram Lalla Surya Tilak:

रामलला के सूर्य तिलक के लिए एक विशेष यंत्र तैयार किया गया, जिसके जरिए यह संभव हो पाया। सूर्य तिलक के लिए दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें एक दर्पण से टकराईं। इसके बाद वह किरणें पीतल के एक पाइप के जरिए दूसरे दर्पण से जाकर टकराईं। इसके बाद दूसरे दर्पण से टकराकर सूर्य की किरणें तीसरे दर्पण पर गईं। तीसरे दर्पर्ण से सूर्य की किरणें टकराने के बाद पाइप के मुहाने से निकलकर सीधे राममला के ललाट तक पहुंची। इसके बाद पांच मिनट तक रामलला का सूर्य तिलक हुआ।

वीडियो हो रहा वायरल:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक्स हैंडल से रामलला के सूर्य तिलक की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सूर्य तिलक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।’ भक्त भी यह भव्य और अद्भुत नजारा देखकर भावविभोर हो गए। सूर्य तिलक शुरू होते ही अयोध्या के राम मंदिर का परिसर श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
93 %
0kmh
40 %
Fri
14 °
Sat
20 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular