32.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: बसपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, पीएम मोदी के...

LokSabha Election 2024: बसपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, पीएम मोदी के सामने उतारा लारी को

LokSabha Election 2024: बसपा की 5वीं लिस्ट में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को भी टिकट दिया गया है। श्रीकला रेड्डी को बसपा ने जौनपुर सीट से मैदान में उतारा है। इसके साथ ही मैनपुरी सीट से भी बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बसपा ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बसपा की 5वीं लिस्ट में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को भी टिकट दिया गया है।

श्रीकला रेड्डी को बसपा ने जौनपुर सीट से मैदान में उतारा है। इसके साथ ही मैनपुरी सीट से भी बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। वहीं मायावती ने वाराणसी में पीएम मोदी के सामने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

किसको कहां से मिला टिकट:

मायावती की पार्टी बीएसपी ने जो 5वीं सूची जारी की है, उसमें 11 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं। इनमें मुस्लिम खां को बदायूं से टिकट दिया गया है। वहीं बरेली से छोटेलाल गंगवार को मैदान में उतारा है। उदराज वर्मा को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है। फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से क्रांति पांडेय के नाम का ऐलान किया गया है।

वहीं मयंक द्विवेदी को बांदा से टिकट मिला है। डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है। लल्लन सिंह यादव बलिया से चुनाव लड़ेगे। जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया है। उमेश कुमार सिंह को गाजीपुर से टिकट दिया गया है। वहीं वाराणसी में पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा है।

पीएम मोदी के सामने उतारा लारी को:

बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी में पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं यहां से अजय राय को इंडिया गठबंधन की तरफ से टिकट दिया गया है। अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

मायावती ने बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नीरज शेखर के सामने लल्लन सिंह यादव को उतारा है। वहीं अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी ने अभी तक बलिया सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

आदित्य यादव के सामने मुस्लिम खां:

बदायूं लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार मुस्लिम खां का मुकाबला समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव से होगा। वहीं बीजेपी ने बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया है। बरेली में बीएसपी उम्मीदवार की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार से होगी। बरेली से बीजेपी ने इस बार संतोष गंगवार का टिकट काट दिया है। उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया गया है।

उदराज वर्मा का मुकाबला मेनका गांधी से:

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मायावती ने उदराज वर्मा को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने इस सीट पर मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है। बात करें डुमरियागंज लोकसभा सीट की तो यहाँ से बीजेपी ने जगदम्बिका पाल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने सुल्तानपुर सीट से कुशल तिवारी का नाम फाइनल किया है। मायावती ने इस सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

फर्रूखाबाद में बीएसपी ने उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार:

फर्रूखाबाद लोकसभा सीट पर मायावती ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। बीएसपी ने इस सीट से क्रांति पांडेय को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने फर्रूखाबाद से मुकेश राजपूत को मैदान में उतारा है। बता दें कि मुकेश राजपूत यहां से दो बार सांसद रह चुके हैं।

वहीं अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने इस सीट से नवल किशोर शाक्य को टिकट गया है। इसके अलावा बांदा सीट से भी मायावती ने ब्राह्मण उम्मीदवार मयंक द्विवेदी को टिकट दिया है। बीजेपी ने बांदा से आरके सिंह पटेल को टिकट दिया है तो वहीं सपा ने शिवशंकर सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।

मैनपुरी में सपा ने बदला प्रत्याशी:

मैनपुरी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पहले सपा ने इस सीट से गुलश देव शाक्य को मैदान में उतारा था लेकिन अब उनकी जगह शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है। मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। वहीं बीजेपी ने यहां अपने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है।

जौनपुर में त्रिकोणीय मुकाबला:

जौनपुर सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। जौनपुर सीट से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने जौनपुर से बाबूलाल कुशवाहा पर दांव लगाया है। वहीं गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ बीजेपी के उमेश कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया है।

श्रीकला रेड्डी तेलंगाना के रसूखदार बिजनेसमैन परिवार से हैं। धनंजय सिंह ने जून, 2017 में श्रीकला रेड्डी से पेरिस में शादी की थी। यह धनंजय सिंह की तीसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने साल 2006 में मीनू सिंह से शादी की थी। हालांकि शादी के 9 माह बाद ही मीनू सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद धनंजय सिंह ने दूसरी शादी 2009 में जागृति सिंह से की थी। वर्ष 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद तीसरी शादी श्रीकला रेड्डी से की थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
40 %
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
39 °

Most Popular